अंबाला : इस समय राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है. जहां आज यानी सोमवार(9 जनवरी) को उनकी यह यात्रा हरियाणा के अंबाला पहुंची है. आज राहुल गाँधी ने धर्म क्षेत्र कहलाने वाले कुरुक्षेत्र से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. इस बीच उन्होंने किसान नेता राकेश […]
अंबाला : इस समय राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है. जहां आज यानी सोमवार(9 जनवरी) को उनकी यह यात्रा हरियाणा के अंबाला पहुंची है. आज राहुल गाँधी ने धर्म क्षेत्र कहलाने वाले कुरुक्षेत्र से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. इस बीच उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से भी मुलाकात की थी. इसी बीच उन्होंने अंबाला के मोहड़ा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गाँधी ने RSS वालों को घेरते हुए उनकी तुलना कौरवों से की.
राहुल गाँधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस वाले 21वीं सदी के कौरव हैं. उनके शब्दों में, ‘आरआरएस वाले कभी हर-हर महादेव का नारा नहीं लगाते हैं क्योंकि भगवान शिव तपस्वी थे. कौरव निकर पहने और हाथ मे लाठी लिए 21वीं सदी में दिखाई देते हैं. इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं’ इतना ही नहीं राहुल गाँधी ने आगे कहा कि ‘नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया।’ गौरतलब है कि राहुल गाँधी की इस यात्रा हरियाणा में है जहां उनका साथ देने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा पहुंचे हैं.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त हरियाणा में चल रही है। इस बीच आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पदयात्रा में शामिल हुए। टिकैत ने किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा जब उत्तर प्रदेश में चल रही थी तब कांग्रेस ने राकेश टिकैत को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि उस दौरान राकेश टिकैत ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार