Bharat Jodo Yatra: बेंगुलरू। कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी इस वक्त कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो पर यात्रा पर हैं। यात्रा के 25वें दिन रविवार को वह कर्नाटक के बदनवालु गांव में पहुंचे। जहां पर बारिश में भीगते हुए उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें राहुल ने कहा कि कोई […]
बेंगुलरू। कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी इस वक्त कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो पर यात्रा पर हैं। यात्रा के 25वें दिन रविवार को वह कर्नाटक के बदनवालु गांव में पहुंचे। जहां पर बारिश में भीगते हुए उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें राहुल ने कहा कि कोई भी उन्हें भारत को एकजुट करने से नहीं रोक सकता है।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के 25वें दिन राहुल गांधी जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान वहां पर बारिश होने लगी। बारिश में भीगत-भीगते राहुल गांधी ने भाषण दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि गांधी की विरासत को कोई भी हथिया सकता है, लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलना बेहद मुश्किल है।
राहुल गांधी ने जनसभा में आगे कहा कि जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई थी, उसी तरह हम भी गांधी जी की हत्या करने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। राहुल ने कहा कि इस विचारधार ने पिछले 8 सालों से देश का बहुत नुकसान किया है। हम इस हिंसा और असत्य की राजनीति के खिलाफ कन्याकुमारी से कश्मीर तक अंहिसा और स्वराज का संदेश देंगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव