Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जल्द आएगा Bharat Jodo Yatra पार्ट 2! रिस्पॉन्स से गद-गद हुई कांग्रेस

जल्द आएगा Bharat Jodo Yatra पार्ट 2! रिस्पॉन्स से गद-गद हुई कांग्रेस

नई दिल्ली : राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा इस समय देश भर में सुर्खियों में है. इस यात्रा ने दक्षिण से लेकर उत्तर तक राजनीतिक पार्टियों में खलबली शुरू कर दी है. इसी बीच अपनी पहली यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 लाने की योजना बना रही है. […]

Advertisement
जल्द आएगा Bharat Jodo Yatra पार्ट 2! रिस्पॉन्स से गद-गद हुई कांग्रेस
  • January 10, 2023 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा इस समय देश भर में सुर्खियों में है. इस यात्रा ने दक्षिण से लेकर उत्तर तक राजनीतिक पार्टियों में खलबली शुरू कर दी है. इसी बीच अपनी पहली यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 लाने की योजना बना रही है. जानकारी के अनुसार इस यात्रा के भाग दो की शुरुआत इस साल के अंत में हो सकती है.

जल्द ख़त्म होगी यात्रा

ख़बरों की मानें तो भारत जोड़ो यात्रा का भाग दो इसी साल 2 अक्टूबर से शुरू होगी. जहां यात्रा की शुरुआत गुजरात से होगी जो अरुणाचल प्रदेश तक जाएगी. गौरतलब है कि जो भारत जोड़ो यात्रा चल रही है उसकी शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी. यह यात्रा इसी महीने के अंत तक यानी 30 जनवरी तक कश्मीर में पूरी होगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा में कुल 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. जानकारी के अनुसार ये सुझाव यात्रा की सफलता और राहुल गाँधी की छवि में सुधार को देखते हुए पार्टी के भीतर दिया गया है. ऐसे में रणनीति बनाई जा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा पार्ट वन दक्षिण से उत्तर की ओर शुरू हुई  थी. ऐसे में दूसरी यात्रा पश्चिम से पूर्व की होनी चाहिए.

ऐसी हो सकती है रणनीति

बता दें, इस बार भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत के दिन ख़त्म हो रही है. ऐसे में पार्ट 2 की शुरुआत गांधी जयंती के दिन करना अच्छा विकल्प माना जा रहा है. गुजरात के पोरबंदर या साबरमती आश्रम से इस यात्रा की शुरुआत की जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो इस बार कांग्रेस की यह यात्रा 3100 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी. इसे पार करने में 140- 150 दिन लग सकते हैं जो अंत में अरुणाचल के परशुराम कुंड में जाकर खत्म हो सकती है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement