Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bharat Jodo Yatra : समापन पर खड़गे का 21 पार्टियों को न्योता, 30 जनवरी को यात्रा होगी पूरी

Bharat Jodo Yatra : समापन पर खड़गे का 21 पार्टियों को न्योता, 30 जनवरी को यात्रा होगी पूरी

नई दिल्ली : इस समय भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है. जल्द ही राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो जाएगी. बता दें, इस यात्रा को जम्मू कश्मीर में ख़त्म किया जाएगा. जिसकी तैयारी पार्टी ने अभी से कर ली है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा […]

Advertisement
  • January 11, 2023 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है. जल्द ही राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो जाएगी. बता दें, इस यात्रा को जम्मू कश्मीर में ख़त्म किया जाएगा. जिसकी तैयारी पार्टी ने अभी से कर ली है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा के समापन पर देश की 21 समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को निमंत्रण भेजा है.

इन पार्टियों को भेजा निमंत्रण

इन पार्टियों के अध्यक्षों को 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में आमंत्रित किया गया है. इस दौरान सभी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे. हालांकि इस दौरान कितने पार्टी अध्यक्ष शामिल होने ये भी देखने वाली बात है. नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक और उमर अबदुल्लाह, RJD से तेजस्वी और लालू यादव को भी कांग्रेस ने न्योता दिया है. वहीं कांग्रेस ने शरद यादव को भी यात्रा के समापन पर बुलाया है.

इसी तरह इस देश के कुल 21 दलों का नाम सामने आया है. TMC, JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी भारत जोड़ो यात्रा के लिए आमंत्रण भेजा गया है. वहीं सपा, बसपा, DMK, भाकपा, CPM, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, पीडीपी, राकांपा, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी (vCK), IUML, KSM, RSP को भी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर बुलाया गया है.

इतनी यात्रा पूरी

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा का जल्द ही समापन होने वाला है. ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या ये विपक्षी दल राहुल गाँधी के साथ कदम से कदम मिलेंगे. क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस की ये यात्रा कई मायनों में सफल भी मानी जाएगी. बता दें, अब तक यह यात्रा राहुल गाँधी के नेतृत्व में 3,300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी है. यात्रा पूरी होने पर कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अब तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुज़री है. इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों के नेता राहुल गाँधी के साथ कदम से कदम मिलाते नज़र आए थे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार


Advertisement