नई दिल्ली। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को कश्मीर में समापत हो जाएगी । बता दें, भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत जब से हुई है , तब से कांग्रेस ये कहती चली आ रही है कि इसका लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि , यात्रा के सियासी निहितार्थों को नकारा नहीं जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए 21 सियासी दलों को न्योता भी भेजा है। मल्लिकार्जुन खरगे की इस लिखी चिट्ठी से पता चलता है कि समान विचारधारा वाले इन राजनीतिक दलों को उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रण पत्र भेजा है। अगर आसान शब्दों में कहें, तो खरगे भी इस यात्रा को सियासी रंग देने से बच रहे हैं।
बता दें , खरगे ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, बिहार के CM नीतीश कुमार की जेडीयू, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जेएमएम, लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और वामपंथी दलों समेत करीब 21 सियासी दलों को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम का न्योता भेजा है और उनको इस कार्यक्रम में आने का आग्रह भी किया है।
गौरतलब है कि , जिस राज्य को लेकर कहा जाता हो कि देश की सत्ता का रास्ता इस से होकर गुजरता है , उस 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के बड़े सियासी दलों यानी सपा, बसपा, आरएलडी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी दूरी बनाकर रखी हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक , 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शायद ही राज्य में कांग्रेस को कोई तवज्जो दे सकती है ।
तो वहीं, पश्चिम बंगाल की तरह ही भारत जोड़ो यात्रा का रूट बिहार से होकर नहीं गुजरा है , यहां भी लोकसभा की 40 सीटें हैं और यहां आरजेडी, जेडीयू समेत कई छोटे सियासी दल भी मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार , अब देखना ये होगा की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कौन सा विपक्षी दल जुड़ता है और 2024 की जीत में कांग्रेस का साथ देते है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई विपक्षी दलों को आमंत्रण पत्र भी भेजा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…