नई दिल्ली : राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय हरियाणा पहुँच गई है. पिछले साल सितंबर महीने में शुरू हुई इस यात्रा ने देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बनाई. इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर जान फूंक दी गई है. कार्यकर्ताओं से लेकर विपक्षी […]
नई दिल्ली : राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय हरियाणा पहुँच गई है. पिछले साल सितंबर महीने में शुरू हुई इस यात्रा ने देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बनाई. इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर जान फूंक दी गई है. कार्यकर्ताओं से लेकर विपक्षी दलों तक में खलबली देखने को मिल रही है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस यात्रा को लेकर पहली बार कुछ कहा है. एक समाचार चैनल से बात करते हुए इस यात्रा को क्रांतिकारी बताया है.
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra is revolutionary. His personality has become a symbol of wisdom for youth. The country has not seen any such yatra before. His aim is good & I wish him good luck: TMC MP Shatrughan Sinha pic.twitter.com/hqZvpDsGFP
— ANI (@ANI) January 8, 2023
एक समाचार चैनल से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा क्रांतिकारी है। उनका व्यक्तित्व युवाओं के लिए ज्ञान का प्रतीक बन गया है। देश ने इससे पहले ऐसी कोई यात्रा नहीं देखी। उनका लक्ष्य अच्छा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरियाणा के कुरूक्षेत्र में बड़ा बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तपस्या का संगठन है, इसको आप तपस्या में लगाते हैं तो इससे एनर्जी आती है। दूसरी तरफ बीजेपी जबरन पूजा करवाने वाला संगठन है। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि उनकी जोर-जबरदस्ती पूजा हो, देश में सभी लोग उनकी पूजा करें।
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जबरन पूजा का जवाब तपस्या ही हो सकती है। भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ही नहीं, देश के लाखों लोग तपस्या कर रहे हैं। ये ही इस यात्रा का संदेश है। बीजेपी वाले कहते हैं कि जो हमारी पूजा करेगा, उसकी इज्जत होगी। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भारत का ऐसा किसान, मजदूर नहीं मिलेगा जो मुझसे कम चला हो। मैं तपस्या की बहुत इज्जत करता हूं। ये देश तपस्या का है, पुजारियों का नहीं है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार