September 8, 2024
  • होम
  • भारत जोड़ो यात्रा: 9 दिन के ब्रेक के बाद गाजियाबाद से शुरू, यूपी में लगेगा जमावड़ा

भारत जोड़ो यात्रा: 9 दिन के ब्रेक के बाद गाजियाबाद से शुरू, यूपी में लगेगा जमावड़ा

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : January 3, 2023, 10:03 am IST

नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यूपी में प्रवेश करने जा रही है । बता दें , इस यात्रा का आगाज गाजियाबाद से आज होगा। करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद यह यात्रा आज से दोबारा शुरू हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक , यात्रा दिल्ली से रवाना होकर लोनी बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद में दाखिला लेगी। इस यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है , जिसके चलते दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके अलावा कई रास्तों पर डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिए गए है।

ये है यात्रा का शेड्यूल

बता दें , कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लालकिले से पास मौजूद हनुमान मंदिर (मरघट वाले बाबा) से शुरू होगी और लोहे के पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, फर्नीचर मार्केट, धरमपुरा और अंसारी रोड से होते हुए दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर पहुंच जाएगी। जानकारी के अनुसार ,यूपी कांग्रेस को इस यात्रा का झंडा सौंपा जाएगा और अगले दिन 4 जनवरी को बागपत से शामली केइस यात्रा का रुख किया जाएगा। इसके बाद ही 5 जनवरी की सुबह 6 बजे से शामली से यात्रा निकलकर शाम 6:30 बजे हरियाणा के पानीपत पहुंच जाएगी।

5 जनवरी को हरियाणा में होगा प्रवेश

जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा बागपत जिले के मवीकलां गांव में ठहरेगी और उसमें शामिल लोग रात्रि में प्रवास करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि यात्रा अगले दिन शामली से होकर गुजरेगी और पांच जनवरी को हरियाणा में दाखिला करेगी। बता दें , यात्रा के प्रशासनिक समन्वय समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने बताया कि कांग्रेस सदस्यों में यात्रा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

ट्रैफिक से संबंधित जानकारी

गौरतलब है कि , आज इस यात्रा के दौरान गाजियाबाद में जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारी कर ली है। बता दें , गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कुछ रूट्स पर डायवर्जन किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो , जरूरत के हिसाब से टाइमिंग घटा और बढ़ा भी जा सकती हैं और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होगी। अगर आपको को ट्रैफिक से संबंधित कोई दिक्कत होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर कॉल कर अपनी दिक्कत बता सकते है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन