नई दिल्ली। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को दिल्ली से दोबारा शुरू होगी और उत्तर प्रदेश मे जाएगी। बता दें , कांग्रेस ने जानकारी दी है कि यात्रा 20 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी और 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी। रिपोर्ट के मुताबिक , राहुल गांधी 19 जनवरी को एक दिन के लिए हिमाचल प्रदेश में भी जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते से उत्तर प्रदेश में दाखिला करेगी और लगभग 120 किलोमीटर का फासला तय करते हुए पांच जनवरी को हरियाणा के लिए रवाना हो जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक यात्रा तीन जनवरी को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होगी और दोपहर में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जाएगी।
जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा बागपत जिले के मवीकलां गांव में ठहरेगी और उसमें शामिल लोग रात्रि में प्रवास करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि यात्रा अगले दिन शामली से होकर गुजरेगी और पांच जनवरी को हरियाणा में दाखिला करेगी। बता दें , यात्रा के प्रशासनिक समन्वय समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने बताया कि कांग्रेस सदस्यों में यात्रा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
बता दें , कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होने जा रही है। यात्रा के प्रदेश समन्वयक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने यात्रा के प्रति सहयोग जुटाने के लिए पिछले दिनों प्रदेश के अनेक जिलों का दौरा कर चुके है।
सूत्रों के अनुसार , हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। बता दें ,यात्रा पांच जनवरी को राज्य में प्रवेश करेगी। उन्होंने आगे कहा, “हम उनके (राहुल) लिए हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.”
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…