नई दिल्लीः कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज असम के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाली है। पश्चिम बंगाल का सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल हैं। वहीं टीएमसी ने एक दिन पहले ही एलान किया था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस की यात्रा 25 जनवरी को बंगाल के कूच बिहार जिले के बक्शिरहाट से राज्य में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी शहर के मां भवानी चौक से पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा 29 जनवरी को बिहार में पहुंच जाएगी। बता दें 31 जनवरी को यात्रा दोबारा मालदा से बंगाल में घुसेगी। बंगाल में यात्रा जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा बंगाल में कुल पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह जिलों और छह लोकसभा सीटों में जाएंगे।
बंगाल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल कांग्रेस इकाई को एक नई जिंदगी देगी। यात्रा हमें न केवल संगठनात्मक रूप से बल्कि चुनावी रूप से भी आगे बढ़ने में सहायता करेगी। उम्मीद है कि यात्रा में सीपीएम और वामपंथी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के दूसरे सहयोगी दल शामिल होंगे। बता दें ममता बनर्जी ने यात्रा पर कहा है कि शिष्टाचार के नाते क्या कांग्रेस ने मुझे बताया कि वह यात्रा के लिए बंगाल आ रहे हैं। मुझे तो इसकी जानकारी ही नहीं है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी ने बताया है कि मुझे ऐसा लगता है कि टीएमसी भाजपा की सहायता करने का प्रयास कर रही है।
बता दें एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने कहा था कि गठबंधन ने मेरा एक भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम सेक्युलर पार्टी हैं और भाजपा को हराने के लिए हमें जो करना होगा हम जरूर करेंगे। हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, इसके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा निकालने को लेकर हमसे बात नहीं की गई। बंगाल से जुड़े किसी भी मामले में हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- http://Alia Bhatt: आलिया भट्ट की साड़ी पर बने थे ‘रामायण’ के ये खूबसूरत दृश्य, इतने घंटे में हुई तैयार
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…