Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, नीतीश ने साथ छोड़ा

नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार पहुंच गई है. कांग्रेस की यह यात्रा बिहार के किशनगंज जिले में पहुंची है. हमेशा से किशनगंज कांग्रेस का गढ़ रहा है. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के बाद राहुल गांधी के लिए बिहार काफी अहम हो गया है. राहुल गांधी को अब तेजस्वी […]

Advertisement
Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, नीतीश ने साथ छोड़ा

Deonandan Mandal

  • January 29, 2024 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार पहुंच गई है. कांग्रेस की यह यात्रा बिहार के किशनगंज जिले में पहुंची है. हमेशा से किशनगंज कांग्रेस का गढ़ रहा है. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के बाद राहुल गांधी के लिए बिहार काफी अहम हो गया है. राहुल गांधी को अब तेजस्वी यादव के साथ की उम्मीद है।

जदयू के बाद राजद से उम्मीद

जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार के बाद पहली बार राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि जदयू नेता और राज्य के सीएम नीतीश कुमार भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे, लेकिन जदयू ने इससे इनकार कर दिया था और फिर जदयू बीजेपी के साथ चली गई. अब राहुल गांधी को उम्मीद है कि इस यात्रा में राजद के नेता शामिल होंगे. लालू यादव या तेजस्वी यादव के यात्रा में शामिल होने से INDIA गठबंधन की ताकत का प्रदर्शन हो सकेगा और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाएगा।

यह है यात्रा का कार्यक्रम

इस संबंध में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले बिहार के किशनगंज में एक सार्वजनिक सभा करेंगे. फिर 30 जनवरी को पूर्णिया और 31 जनवरी को कटिहार में बड़ी रैली होगी. ऐसी उम्मीद है कि 30 जनवरी को राजद के नेता भी पूर्णिया की रैली में शामिल हो सकते हैं।

Advertisement