नई दिल्ली: 14 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से भारत की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा का नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) होगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यात्रा को लेकर यह जानकारी दी है. जयराम रमेश ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ये यात्रा शुरु होगी. बता दें कि पहले इस यात्रा का नाम भारत न्याय यात्रा था. मणिपुर से शुरु होकर यह यात्रा मुंबई में खत्म होगी.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) 14 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरु होगी. इसकी शुरुआत मणिपुर की राजधानी इंफाल से होगी. जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर अपने विचार जनता के सामने रखेंगे.
जयराम रमेश ने बताया कि 67 दिनों की यह यात्रा 6713 किलोमीटर की होगी. यह 15 राज्यों के 110 जिले से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी इस दौरान पैदल और बस पर यात्रा करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को भी इस यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस यात्री के अन्तर्गत 100 लोकसभा सीटें आएंगी. साथ ही बताया कि यात्रा मुंबई में खत्म होगी.
Also Read:
साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका…
दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुरुआत बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ हुई। अलीपुर…
2025 का नया साल अपने साथ कई राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आया है।…
नए साल के पहले दिन देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें…
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…