नई दिल्ली: कांग्रेस कल यानी रविवार से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेगी, जिसके माध्यम से उसका प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए. यह यात्रा 13 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के […]
नई दिल्ली: कांग्रेस कल यानी रविवार से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेगी, जिसके माध्यम से उसका प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए. यह यात्रा 13 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास थोबल से शुरू होगी जो मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा।
वहीं कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 110 जिलों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करीब 6,700 किमी की दूरी तय की जाएगी. यह यात्रा अधिकतर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी. आपको बात दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस पदयात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किमी की दूरी तय की गई थी. कांग्रेस का कहना है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोई चुनावी यात्रा नहीं है बल्कि यह देश के लिए न्याय की मांग करने से जुड़ी है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन