रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त झारखंड में है. इस बीच राहुल गांधी ने आज रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने साइकिल पर कोयला लेकर जा रहे युवाओं से मुलाकात की. इसके साथ ही रांची में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
बता दें कि राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने से पहले 200 किलो कोयले से लदी हुई साइकिल चलाई. उन्होंने इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. राहुल ने लिखा, साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है. बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा.
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश में भयंकर बेरोजगारी फैल गई. छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया गया है. पीएम ने नोटबंदी के नाम पर छोटे व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है. आज देश का युवा रोजगार नहीं हासिल कर पा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब तक दिल्ली की सरकार नहीं बदलेगी, तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाएगा.
राहुल गांधी ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…