मुर्शिदाबाद/कोलकाता: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (1 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल ने यहां बीड़ी बनाने वाले मजदूरों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को जाना. बता दें कि इससे पहले बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मालदा पहुंची थी. जहां पर यहां राहुल […]
मुर्शिदाबाद/कोलकाता: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (1 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल ने यहां बीड़ी बनाने वाले मजदूरों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को जाना. बता दें कि इससे पहले बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मालदा पहुंची थी. जहां पर यहां राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में आती है तो पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हम सामाजिक न्याय चाहते हैं. दलितों, आदिवासियों की संख्या जानने के जाति जनगणना होना जरूरी है.