September 8, 2024
  • होम
  • Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने CM हिमंता को फिर बताया भ्रष्ट, कहा- दिल्ली से नहीं चलेगा असम

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने CM हिमंता को फिर बताया भ्रष्ट, कहा- दिल्ली से नहीं चलेगा असम

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 19, 2024, 6:12 pm IST

गुवाहाटी/नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भ्रष्ट बताया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली से असम को नहीं चलाया जाएगा. असम चलेगा तो असम से ही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं. वे भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार करना सिखा सकते हैं. बता दें कि गुरुवार (18 जनवरी) को भी राहुल ने हिमंत को भ्रष्ट बताया था.

राहुल ने हिमंत पर बोला हमला

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (18 जनवरी) को शिवसागर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि असम सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय कर रहा है. हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य हर धर्म, हर जाति के लोगों को एकजुट करना और इस अन्याय के खिलाफ लड़ना है.

जनता का पैसा लूट रही है बीजेपी

राहुल गांधी ने शिवसागर में कहा कि असम में भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भारतीय जनता पार्टी इस वक्त देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. इसके साथ ही वो जनता का पैसा लूट रही है. राहुल ने आगे कहा कि हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के लोगों का मुद्दा उठाएंगे.

25 जनवरी तक असम में रहेंगे

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि मणिपुर में इस वक्त सिविल वॉर जैसा माहौल बना हुआ है. इतने दिन हो गए लेकिन पीएम मोदी आज तक वहां पर नहीं गए. नगालैंड में प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े वादे किए थे. अब वहां के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम के वादों का क्या हुआ. ऐसी ही चीजें अब असम में भी हो रही हैं. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में 18 से 25 जनवरी तक रहेगी.

यह भी पढ़ें-

सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन