नई दिल्ली: दस मीटर एयर पिस्टल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड जीत चुकीं मनु भाकर और विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप और विश्व कप मुकाबलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली अंशु मलिक सहित 37 अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं को इस साल के भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना गया है। पुरस्कार के आयोजक कालीरमण फाउंडेशन के फाउंडर एडवोकेट सुरेंद्र कालीरमण ने बताया कि दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री को जीवन पर्यंत योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर को शाम चार बजे इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर लोधी रोड में ये पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वालों में ज्यादातर प्रतिभाएं वे हैं जिनकी बड़ी उपलब्धियां सबके सामने आना जरूरी है, जिससे उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिल सके।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा होंगे। इसके अलावा पूर्व इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह, सांसद जयंत चौधरी, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और शिक्षा एवं खेल विभाग की मंत्री आतिशी, पैरा मेडिकल ट्रेनिंग के परीक्षा निकाय के चेयरमैन डॉ. प्रदीप अग्रवाल, दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले इकबाल अलग-अलग क्षेत्रों में चमके सितारों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
इस बार भारत गौरव अवार्ड के लिए राजनीति के क्षेत्र में लोकेश शर्मा (हरियाणा), कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कर्मपाल शर्मा (उ. प्र), कृषि विज्ञान के क्षेत्र में धर्मवीर काम्बोज (हरियाणा), पर्यावरण के क्षेत्र में एल आर बुडानिया (राजस्थान), कानून के क्षेत्र में सालोनी देशवाल (उ.प्र), गरिमा आर्य (उ.प्र) और अखिल राणा चुने गए हैं।
समाज सेवा के क्षेत्र में अपना घर संस्था को दिया गया है जो 57 आश्रमों का निर्माण कर चुकी है। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य से प्रभावित लोगों और अनाथ बच्चों के लिए यह संस्था छह केंद्रों का निर्माण कार्य कर रही है। दिल्ली के मनीष प्रजापति को विकलांग बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने और एसीपी नवीन संधू (हरियाणा) को समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
खेलों के क्षेत्र में अंशु मलिक (कुश्ती, हरियाणा), मनु भाकर (निशानेबाज़ी, हरियाणा), रजत रुहिल (हरियाणा ), आशा नैन (हैंडबॉल, हरियाणा), किरण बालियान (शॉटपुट, हरियाणा), अर्जुन देशवाल (कबड्डी, हरियाणा), संजय कालीरमण (हॉकी, हरियाणा), सुनील कुमार (कुश्ती, हरियाणा), अरविंद पाल दहिया (मैराथन, हरियाणा), मनोज जोशी (खेल पत्रकारिता एवं स्पोर्ट्स कमेंट्री, दिल्ली), रवींद्र सिंह (मैराथन कोच, हरियाणा), शिवानी गुप्ता (मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग, दिल्ली), सतीश (कुश्ती, हरियाणा), वसंत राज पाटिल (खेल प्रमोटर, महाराष्ट्र), विजय नखाते (कुश्ती कोच एवं प्रमोटर, महाराष्ट्र), अमोल साठे (बेल्ट रेसलिंग, महाराष्ट्र), पर्वतारोहण में मीनू कालीरमण (हरियाणा), महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली पूजा शर्मा (हरियाणा), मनीष मस्त (संगीत, हरियाणा) शिक्षा के क्षेत्र में छोटूराम धाम जसिया को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
इसके अलावा यूथ आइकन अवॉर्ड के लिए फिटनेस आइकन राहुल धांडलिया (हरियाणा), राहुल सांगवान (हरियाणा), शूटिंग में कृष मलिक, खेल एवं समाज सेवा में सियाज पूनिया (हरियाणा), समाज सेवा में शिवानी गर्ग (उ.प्र) शामिल हैं।
इस बारे में सुरेंद्र कालीरमण ने कहा कि भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है और उन्हें विश्वस्तरीय प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करती है। इस पुरस्कार द्वारा प्रतिभाओं के व्यक्तित्व में असाधारण स्तर की ऊर्जा का निर्माण करना हमारा उद्देश्य होता है जिससे वह अपनी काबिलियत में और ज्यादा सक्रिय हो सकें।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…