बाजार भाव से सस्ता भारत आटा हुआ लॉन्च, जानें कहां से खरीदें

नई दिल्ली : दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को सस्ते आटे का तोहफा देने जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी.सरकार ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है ताकि उनके घर का बजट न बिगड़े. अगर आप भी बाजार से 32 रुपये प्रति किलो या इससे ज्यादा कीमत पर आटा खरीद रहे हैं तो आप सरकार द्वारा बेचा जा रहा आटा 5 रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

‘भारत आटा’ कहां से खरीदें

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार दोपहर 2 बजे से सब्सिडी वाले भारत आटे की बिक्री शुरू कर दी है. ‘भारत आटा’ देश भर में 800 मोबाइल वैन और सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के 2,000 से अधिक आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा।

‘भारत आटा’ के साथ ‘भारत दाल’ मार्केट

त्योहार के दौरान देशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने भारत आटे की प्रति किलो कीमत 29.5 रुपये से घटाकर 27.5 रुपये कर दी है. भारत आटे की बिक्री के लिए केंद्रीय पूल से 2.5 लाख टन गेहूं उपलब्ध करा रहा है.इस गेहूं की पिसाई कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा। आपको बता दें कि दालों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने पहले ही सब्सिडी वाली भारत दाल की बिक्री शुरू कर दी है.

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने त्योहारी सीजन में गेहूं, चावल और चीनी की पर्याप्त उपलब्धता और स्थिर कीमतों के बारे में अनुमान लगाया। उन्होंने कहा, इसके लिए गेहूं के साथ-साथ चावल के निर्यात पर भी सरकार ने प्रतिबंध जारी रखा है.

Tags

business news in hindiEdible Oil PriceFood and water pricesInflation Bharat Aatainkhabar
विज्ञापन