Bharat Bhagya Vidhata: नई दिल्ली, लालकिले में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ये कार्यक्रम भारत का संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है. लालकिले में होने वाले इस दस दिवसीय महोत्सव का मकसद देश की विरासत का जश्न मनाना है। इस महोत्सव […]
नई दिल्ली, लालकिले में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ये कार्यक्रम भारत का संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है. लालकिले में होने वाले इस दस दिवसीय महोत्सव का मकसद देश की विरासत का जश्न मनाना है।
इस महोत्सव में भारत की विविधता का रंग देखने को मिलेगा. इसके साथ ही देश का इतिहास, कला, संस्कृति और विरासत को भी लोगों को जानने का अवसर मिलेगा. इस कार्यक्रम की शुभारंभ आज केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. बता दे कि इस कार्यक्रम की अवधारणा डालमिया भारत लिमिटेड ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार की है. इसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे।
खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए इस महोत्सव में ‘खाओ गली’ बनाया गया है. जहां पर वे व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके साथ ही बच्चों के लिए एक खेल गांव बनाया गया है. महोत्सव में आने वाले आंगुतक को प्रवेश के लिए टिकट का भुगतान करना होगा. डालमिया भारत लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने इस कार्यरक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में आने के बाद लोग भारत की सांस्कृतिक, सामुदायिक और उत्सवधर्मी विरासत में डूब जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग शिल्प उत्पादों की खरीददारी भी इस कार्यक्रम में कर सकेंगे।
संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव उमा नंदूरी ने इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि इसमें आने के बाद लोग अपने देश और समाज को बांधकर रखने वाली अनूठी विरासत के अनुभव को अपने साथ लेकर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि भारत भाग्य विधाता उत्सव में भारत के हर हिस्से की विरासत को दिखाया जाएगा और उसका जश्न मनाया जाएगा।