खेला शुरु… भारत बंद के पीछे कौन रच रहा साजिश, क्या बांग्लादेश की तरह हिंसा होगी!

नई दिल्ली: SC-ST सब-कटेगरी जब से बना है, तब कुछ न कुछ नया मुद्दा सामने आ रहा है. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी इसके बहाने से आरक्षण को खत्म करना चाहती हैं. ये लोग संविधान पर चलकर काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसके खिलाफ काम कर रहे हैं. वहीं बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला तूल पकड़ चुका है.

 

सियासी हलचल शुरु

 

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से लेकर सांसद चंद्रशेखर के  साथ-साथ तमाम दलित सियासी पार्टियां और सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को इस बंद के समर्थन दिया है. भारत बंद को लेकर एक तरफ सियासी माहौल तेज हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ सवाल ये भी उठ रहा है कि इस बंद के पीछे किसका हाथ है. हालांकि इस बंद का हिस्सा बसपा सुप्रीमो मायावती और सांसद चंद्रशेखर के साथ-साथ तमाम बड़े नेता है. दरअसल बात ये है कि जैसे ही सोशल मीडिया पर #reservationsave वायरल होने लगा, वैसे ही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने इसी मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में आरक्षण की आग लगाना शुरू कर दिया.

 

भारत बंद का ऐलान

 

आपको याद दिला दें कि इससे पहले 2018 में भी भारत बंद किया गया था. करीब 6 साल पहले एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था, जिस पर भीम सेना ने भारत बंद का ऐलान किया था. बता दें कि 2018 में भारत बंद किया गया था और अब दोबारा एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारत बंद की ऐलान कर दी गई है.

 

ये भी पढ़ें: जब मुल्ले… तो राम-राम चिल्लाएंगे, रैली में मुस्लिम नरसंहार के लगे नारे…

 

Tags

bangladeshBharat BandhBHARAT BANDH 2024bjpchandra shekharChandra Shekhar-akhileshIndiainkhabarSCst
विज्ञापन