नई दिल्ली: SC-ST सब-कटेगरी जब से बना है, तब कुछ न कुछ नया मुद्दा सामने आ रहा है. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी इसके बहाने से आरक्षण को खत्म करना चाहती हैं. ये लोग संविधान पर चलकर काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसके खिलाफ काम कर रहे हैं. वहीं बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला तूल पकड़ चुका है.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से लेकर सांसद चंद्रशेखर के साथ-साथ तमाम दलित सियासी पार्टियां और सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को इस बंद के समर्थन दिया है. भारत बंद को लेकर एक तरफ सियासी माहौल तेज हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ सवाल ये भी उठ रहा है कि इस बंद के पीछे किसका हाथ है. हालांकि इस बंद का हिस्सा बसपा सुप्रीमो मायावती और सांसद चंद्रशेखर के साथ-साथ तमाम बड़े नेता है. दरअसल बात ये है कि जैसे ही सोशल मीडिया पर #reservationsave वायरल होने लगा, वैसे ही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने इसी मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में आरक्षण की आग लगाना शुरू कर दिया.
आपको याद दिला दें कि इससे पहले 2018 में भी भारत बंद किया गया था. करीब 6 साल पहले एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था, जिस पर भीम सेना ने भारत बंद का ऐलान किया था. बता दें कि 2018 में भारत बंद किया गया था और अब दोबारा एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारत बंद की ऐलान कर दी गई है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…