जयपुर. 10 अप्रैल को आरक्षण विरोधी संगठनों के भारत बंद के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिशा निर्देश दिए हैं. दिशा निर्देश आने के बाद राजस्थान के जयपुर में आधी रात के बाद से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इसके साथ ही शहर में धारा 144 लागू रहेगी. यह सब भारत बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए ऐहतियातन किया जा रहा है.
दरअसल 2 अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान राजस्थान में काफी हिंसा हुई थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. यहां 3 अप्रैल को भीड़ ने दो दलित विधायकों के घरों को आग लगा दी थी. इन घटनाओं की पुनरावृत्ति मंगलवार को देखने को ना मिले, इसे देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. यह भारत बंद आरक्षण विरोधी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावों के मुताबिक इस भारत बंद में ओबीसी समुदाय के लोग भी शामिल हो रहे हैं.
जयपुर के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल में भी धारा 144 लागू रहेगी. वहां स्कूल खुले रहेंगे. इसके लिए 6000 पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. यह प्रदर्शन दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के विरोध में किया जा रहा है. दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद किया था. वे सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि वह दलित उत्पीड़न निवारण कानून को कमजोर किए जाने के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं कर रही. हालांकि, सरकार ने उसी दिन रिव्यू पिटीशन दाखिल कर दी थी.
10 अप्रैल को सवर्णों के भारत बंद पर भोपाल में लागू रहेगी धारा 144, तैनात रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल
10 अप्रैल के भारत बंद को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…