Bharat Bandh Highlights: आज देशभर की ट्रेड यूनियन ने भारत बंद कर दिया है. पहले ही भारत बंद के तहत दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया जा चुका था. ये हड़ताल 8 और 9 जनवरी को होनी है. आज से शुरू इस हड़ताल में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लगभग 10 केंद्रिय ट्रेड यूनियन और 20 करोड़ कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया है.
नई दिल्ली. सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने देशभर नें दो दिन की हड़ताल शुरु कर दी है. पूरे देश में इसके तहत विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दो दिन के लिए भारत बंद का ऐलान पहले ही किया जा चुका था. इसके लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस भी भेज दिया गया था. लगभग 10 केंद्रिय ट्रेड यूनियन और 20 करोड़ कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं. इस हड़ताल के जरिए ट्रेड यूनियन इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2018 का विरोध करने के साथ-साथ केंद्र-राज्य स्तर पर चल रही निजीकरण की कार्रवाई और पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग भी उठा रहे हैं.
इसमें भारतीय मजदूर संघ और बीएमएस ने हिस्सा नहीं लिया है. वहीं रेलवे ने इस हड़ताल का समर्थन किया है लेकिन रेलवे इसमें शामिल नहीं हो रहा है. अपनी मांगों को मनवाने के लिए ट्रेड यूनियन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. 8 जनवरी से शुरू हुई ये हड़ताल दो दिन चलेगी लेकिन ट्रेड यूनियन द्वारा ये विरोध प्रदर्शन 5 फरवरी तक जारी रहेगा. इसके अलावा 21 जनवरी को कर्मचारी और शिक्षक जिला मुख्यालयों पर गिरफ्तारी भी देंगे.