Bharat Bandh Against SC/ST Act: मोदी सरकार ने SC/ST एक्ट में संशोधन कर उसे मूल स्वरूप में बहाल कर दिया. इसी के विरोध में सवर्ण संगठनों ने आज 6 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. कई राज्यों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के तीन जिलों में एहतियात के तौर पर धारा-144 लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहा है. बिहार के आरा, दरभंगा और मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोककर विरोध जताया. कुछ जगहों पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की भी खबरें आ रही हैं.
नई दिल्लीः केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार ने पिछले मॉनसून सत्र में SC/ST एक्ट में संशोधन कर उसे मूल स्वरूप में बहाल कर दिया. इससे एससी/एसटी वर्ग तो खुश हो गया लेकिन ऐसा कर बीजेपी ने सवर्ण वर्ग को नाराज कर दिया. 6 सितंबर यानी आज सवर्ण संगठनों द्वारा बुलाया गया भारत बंद (Bharat Bandh) इसी नाराजगी का नतीजा है. बंद के एहतियातन पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहार के आरा, दरभंगा और मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोककर विरोध जताया. बिहार और मध्य प्रदेश में प्रदर्शनकारियों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प की भी खबरें मिल रही हैं.
भारत बंद के तहत मध्य प्रदेश सबसे संवेदनशील बना हुआ है. यहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. मध्य प्रदेश के तीन जिलों मुरैना, भिंड और शिवपुरी में एहतियातन धारा-144 लगा दी गई है. धारा-144 भारत बंद के अगले दिन यानी 7 सितंबर तक प्रभावी रहेगी. हालांकि संवेदनशील माने जाने वाले कुछ जिलों में अभी प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बाधित नहीं किया है. प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जा सकती है.
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन का सबसे मुखर विरोध हो रहा है. इसी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हाल ही में जूता फेंकने से लेकर गाड़ी पर पथराव और काले झंडे दिखाए जाने समेत कई घटनाएं हुईं हैं. मध्य प्रदेश में आज स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है. पेट्रोल पंपों को भी दिन भर बंद रखने का फैसला लिया गया है. देश भर में बंद का असर देखने को मिल रहा है.
यहां देखें, Bharat Bandh से जुड़ा हर LIVE Updates: