Advertisement

Bhanupratappur By-Election : किसके सिर सजेगा जीत का ताज? आज आएंगे नतीजे

भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के नतीजे सामने आएँगे. जहां 5 दिसंबर को इस सीट पर चुनाव करवाए गए थे. आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे सामने आने हैं. गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर सीट विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मांडवी के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर सीधी […]

Advertisement
Bhanupratappur By-Election : किसके सिर सजेगा जीत का ताज? आज आएंगे नतीजे
  • December 8, 2022 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के नतीजे सामने आएँगे. जहां 5 दिसंबर को इस सीट पर चुनाव करवाए गए थे. आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे सामने आने हैं. गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर सीट विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मांडवी के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिलेगी. जहां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. 5 तारिख को हुए मतदान में कुल 71.74 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें से 1100 से अधिक मतदानकर्मी अतिसंवेदनशील क्षेत्र के साथ 256 मतदान केंद्रों से करवाकर वापस लौटे.

भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला

मतगणना लगभग 19 राउंड में होने वाली है. शासकीय पीजी कॉलेज में काउंटिंग का काम होगा। सभी उम्मीदवारों के एजेंट इस दौरान मतगणना में मौजूद होंगे. भानुप्रतापपुर में थ्री लेयर कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू हो चुकी है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री , राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो इस सीट पर मुख्य प्रत्याशी हैं. आज इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है.

7 सीटों पर नतीजे आज

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी, खतौली और रामपुर सीट शामिल है. ओडिशा की पदमपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव करवाए गए हैं. राजस्थान की सरदारशहर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. बिहार की कुढ़नी सीट और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर भी आज नतीजे देखने को मिलेंगे. इस बीच जो सबसे हॉट सीट बनी हुई है वह है मैनपुरी लोकसभा सीट. यह सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट को सपा की विरासत के रूप में देखा जा रहा है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement