जयपुर: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए चेहरों को मौका देकर सबकों चौंकाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में भी ऐसा ही फैसला लिया है. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के नए सीएम बनेंगे. आज राजधानी जयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल के नाम पर […]
जयपुर: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए चेहरों को मौका देकर सबकों चौंकाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में भी ऐसा ही फैसला लिया है. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के नए सीएम बनेंगे. आज राजधानी जयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल के नाम पर मुहर लगी. बता दें कि विधायक दल की बैठक से पहले सभी बीजेपी विधायकों का पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय और विनोद तावड़े के साथ ग्रुप फोटो हुआ था. इस फोटो में भजनलाल चौथी पंक्ति में बैठे थे.
इसी तरह मध्य प्रदेश में भी कल विधायक दल की बैठक से पहले जब विधायकों का ग्रुप फोटो लिया गया था, उसमें एमपी के नए सीएम मोहन यादव तीसरी पंक्ति में बैठे थे.
जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की मीटिंग में पार्टी आलाकमान द्वारा तय किए नाम का ऐलान किया गया, जिसपर सभी नवनिर्वाचित विधायकों की सहमति बन गई. बताया जा रहा है कि नए सीएम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रखा था. जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक से पहले राजनाथ सिंह से वसुंधरा के साथ वन-टू-वन बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने नए वसुंधरा को नए सीएम का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था.
राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वालीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. बता दें कि भाजपा ने तीनों बड़े पद राज्य की राजधानी जयपुर को ही दिए हैं. नए सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं, डिप्टी सीएम बनने वालीं दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से और दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जयपुर जयपुर की दूदू सीट से विधायक हैं.