जयपुर: राजस्थान में नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. आज जयपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल के नाम पर मुहर लगी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने विधायक दल की बैठक में सांगनेर विधानसभा सीट से विधायक भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.
– पहली बार विधायक बने हैं
– संघ पृष्ठभूमि से आते हैं
– मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं
– प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे
राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वालीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर होंगे.
बता दें कि भाजपा ने तीनों बड़े पद राज्य की राजधानी जयपुर को ही दिए हैं. नए सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं, डिप्टी सीएम बनने वालीं दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से और दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जयपुर जयपुर की दूदू सीट से विधायक हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई हैं. साथ ही सूबे में 12 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे हैं. बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है. फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…