नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022 संगरूर में भगवंत मान और उनकी मां हरपाल कौर ने एक जनसभा द्वारा लोगों का धन्यवाद किया. जहां भगवंत मान ने कहा की ये लड़ाई पंजाब के लोगों की थी जिसमें पंजाब की जनता जीत गयी है. इस बीच हरपाल कौर ने उन्हें गले लगा दिया.
अपने इस संबोधन में भगवंत मान विपक्ष के नेताओं पर भी जमकर बरसे. जहां उन्होंने नेताओं पर केजरीवाल और उनपर गलत शब्दों के इस्तेमाल करने, निजी तौर पर हमला करने और गलत शब्दावली का प्रयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें माफ़ कर दीजिये क्योंकि उन्हें अब पौने तीन करोड़ पंजाबियों का सम्मान करना पड़ेगा.
उन्होंने अपने इस संबोधन में बताया की ‘अब हमें पंजाब चलाना है. पहले पंजाब चलाने वाले बड़े-बड़े दरवाज़ों से निकलते है अब पंजाब का विकास करने के लिए लोग गांव गांव से निकलेंगे. अब पंजाब वार्डों से चलेगा, गांवों से चलेगा, शहरों से चलेगा.
भगवंत मान ने पंजाब की जनता को उनपर विश्वास जताने के लिए शुक्रिया कहा है. बता दें धुरी सीट से भगवंत सिंह मान ने 45 हज़ार की बढ़त से जीत दर्ज़ की है. जहां अब तक कई विपक्षी बड़े चेहरों के भी बयान सामने आ रहे थे जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू जैसे चुनावी चेहरों ने पार्टी और भगवंत सिंह मान को बधाई भी दी है. अब पंजाब का अगला मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत सिंह मान भी सभी मुख्य विपक्षी चेहरों से बधाई बटोर रहे हैं. साथ ही अब चरणजीत चन्नी भी उन्हें बधाइयां देते नज़र आ रहे हैं.
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…