Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bhagwant Mann Cabinet: भगवंत मान कैबिनेट: डॉक्टर-वकील-इंजीनियर-किसान बने मंत्री

Bhagwant Mann Cabinet: भगवंत मान कैबिनेट: डॉक्टर-वकील-इंजीनियर-किसान बने मंत्री

Bhagwant Mann Cabinet: चंडीगढ़, पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की पहली कैबिनेट (Bhagwant Mann Cabinet) का आज गठन हो गया. कुल 10 मंत्रियों ने आज चंडीगढ़ के राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इन मंत्रियों में वकील, डॉक्टर, इंजीनियर और किसान शामिल है. सभी मंत्रियो के बारे में जानिए- […]

Advertisement
Bhagwant Mann Cabinet
  • March 19, 2022 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhagwant Mann Cabinet:

चंडीगढ़, पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की पहली कैबिनेट (Bhagwant Mann Cabinet) का आज गठन हो गया. कुल 10 मंत्रियों ने आज चंडीगढ़ के राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इन मंत्रियों में वकील, डॉक्टर, इंजीनियर और किसान शामिल है.

सभी मंत्रियो के बारे में जानिए-

हरपाल सिंह चीमा

2022 के विधानसभा चुनाव में हरपाल सिंह चीमा आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बने है. हरपाल पेशे से वकील रह चुके है. वे शुरूआत से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे है. चीमा पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाल चुके है. उनको पंजाब में आदमी पार्टी के बड़े दलित चेहरों में माना जाता है.

डॉक्टर बलजीत कौर

भगवंत मान कैबिनेट में डॉक्टर बलजीत कौर अकेली महिला मंत्री है. वे आम दमी पार्टी से सांसद रहे साधु सिंह की बेटी है. बलबीज पेशे से नेत्र रोग विशेषज्ञ है और वो 2022 के विधानसभा चुनाव में मलोट सीट से विधायक चुनी गई है.

हरभजन सिंह ईटीओ

आप सरकार के इस मंत्रिमंडल में हरभजन सिंह ईटीओ को भी शामिल किया गया है. हरभजन इस बार के विधानसभा चुनाव में जंडियाला विधानसभा सीट विधायक चुने गए है. वे साल 2012 में ईटीओ बने थे और उन्होंने पांच साल बाद ही 2017 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया था. जिसके बाद वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.

डॉक्टर विजय सिंगला

डॉक्टर विजय सिंगला ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्दू मूसेवाला को भारी मतों से मात दी है. सिद्धू मूसेवाला प्रसिद्ध पंजाबी गायक है. बता दे कि विजय सिंगला पेशे डेंटल सर्जन है.

लाल चंद कटारूचक्क

भोआ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए लाल चंद कटारूचक्क काफी समय से पंजाब में समाज में सक्रिय है. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता है. इस बार के चुनाव में कटारूचक्क ने कांग्रेस के दिग्गज नेता जोगिंदर पाल को भारी अंतर से मात दी है.

गुरमीत सिंह मीत हेयर

गुरमीत सिंह अन्ना हजारे के भ्रष्टचार विरोधी आंदोलन से ही केजरीवाल के साथ जुड़े रहे है. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है और वो दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर चुके है. 32 वर्षीय गुरमीत बरनाला विधानसभा सीट से इस बार लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए है.

हरजौत सिंह बैंस

श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हरजोत सिंह बैंस ने चन्नी सरकार में विधानसभा के स्पीकर रहे केपी सिंह को चुनाव में मात दी है. उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है और वे पेशे से वकील है।

लालजीत भुल्लर

अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दामाद आदेश प्रताप सिंह कैरों को पट्टी विधानसभा सीट लालजीत भुल्लर ने मात दी है. भुल्लर पहले पट्टी क्षेत्र की अनाज मंडी में आढ़त का काम करते थे. उनकी गिनती एक समय में कैरों के बेहद करीबी लोगों में होती थी.

ब्रह्मशंकर जिम्पा

होशियारपुर विधानसभा सीट से चन्नी सरकार में मंत्री सुंदर अरोड़ा को मात देने वाले ब्रह्मशंकर जिम्पा अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय है. वे 25 साल तक निगम पार्षद भी रह चुके है. ब्रह्मशंकर पेशे से व्यापारी है.

कुलदीप सिंह धालीवाल

बागवानी का काम करने वाले कुलदीप सिंह धालीवाल सात साल पहले आम आदमी पार्टी में जुड़े थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में धालीवाल अजनाला विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है. उनके खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement