Bhagat Singh Birth Anniversary, Bhagat Singh Ki Jayanti: आज भगत सिंह की 112वीं जयंती है. भगत सिंह भारत की आजादी के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों से एक थे. नौजवानों के दिलों में आजादी की ज्वाला जलाने वाले शहीद ए आजम के रूप में विख्यात भगत सिंह का नाम स्वर्ण अक्षरों में इतिहास के पन्नों में अमर है. इस मौके पर आईए जानते हैं उनके कुछ लोकप्रिय विचार.
नई दिल्ली. Bhagat Singh Birth Anniversary: भारत के महान क्रांतिकारियों में से एक भगत सिंह की आज यानी कि 28 सितंबर को 112वीं जंयती है. महज 23 वर्ष की आयु में भारत की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूमने वाले भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के लायपुर जिले के बगा गांव में हुआ था. देश की आजादी के लिए देश के युवाओं में जोश भरने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. इंकलाब जिंदाबाद के नारे से अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले भगत सिंह ने आजादी के लिए काफी सारे आंदोलन में हिस्सा लिया था.
सरदार भगत सिंह ने अपने छोटे से जीवनकाल में ही एक मजबूत प्रभाव छोड़ा, जिसका असर आज के युवाओं पर भी है. भारत में भगत सिंह का नाम लिए बगैर देश की आजादी और देशभक्ती की बात नहीं की जा सकती है. भगत सिंह को अपने दो साथी राजगुरु और सुखदेव के साथ मिलकर ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर जॉन पी सॉंडर्स की हत्या की साजिश के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद 23 मार्च 1931 को तीनों वीर सपूतों को शाम साढ़े सात बजे फांसी की सजा दे दी गई. हम आपको बता रहे हैं शहीद भगत के प्रसिद्ध विचार जो युवाओं को आज भी प्रेरित करते हैं और सदियों तक लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे. आइए जानें महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के लिखे कुछ महान विचार जो किसी का भी जीवन बदल सकते हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘भगत सिंह का नाम वीरता और बलिदान का पर्याय है. उनके साहसी कार्य लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. वह युवाओं के दिमाग में सबसे लोकप्रिय आइकन में से एक हैं. मैं भारत माता के इस महान सपूत को उनकी जयंती पर नमन करता हूं.’
Shaheed #BhagatSingh’s name is synonymous with valour and sacrifice. His courageous actions continue to motivate millions. He remains among the most popular icons in the minds of the youth. I bow to this great son of Mother India on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2019