पटना: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के महिला थाना का माहौल शुक्रवार को उस समय बदल गया, जब बिना बैंड बाजा, बारात और किसी तामझाम के प्रेमी जोड़ा शादी करने थाना पहुंच गया, जहां एक कपल का प्यार दो साल बाद पूरा हुआ. घरवालों की नाराज़गी के बीच पुलिस ने उनकी शादी […]
पटना: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के महिला थाना का माहौल शुक्रवार को उस समय बदल गया, जब बिना बैंड बाजा, बारात और किसी तामझाम के प्रेमी जोड़ा शादी करने थाना पहुंच गया, जहां एक कपल का प्यार दो साल बाद पूरा हुआ. घरवालों की नाराज़गी के बीच पुलिस ने उनकी शादी महिला थाने में कराई।
वहीं थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मी इस विवाह के साक्षी बने और दोनो प्रेमी जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. थाने में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, यहां पुलिस वाले ही बाराती बने और पति-पत्नी पर फूल बरसाए. वहीं थाना प्रभारी ने वर-वधू को आगे की जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद वधू अपने पति के साथ उसके घर रवाना हो गई. थाने में हुई शादी की चर्चा जिले में चारों तरफ हो रही है. बताया जा रहा है कि नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक की रहने वाली मुस्कान कुमारी और खरीक थाना क्षेत्र के हीं गणेशपुर के रहने वाले मनीष कुमार का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी लड़के के परिवार वाले को गई तो लड़के के परिवार वाले इससे नाराज हो गए. जिसके बाद लड़का और लड़की शादी करने की बात पर अड़ गए।
वहीं लड़के के परिवार वाले के शादी से इंकार करने के बाद लड़की ने महिला थाने में आवेदन दिया, जिस पर कार्यवाही करते हुए महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने दोनो पक्षों में समझौता कराया और शुक्रवार को महिला थाना के परिसर में मनीष और मुस्कान की शादी हिंदू रितिरिवाज से करवा दी।
इस संबंध में दूल्हा (मनीष कुमार) ने कहा कि गांव में ही पहली बार मुलाकात हुई थी. पहले तेतरी मंदिर में शादी की और आज थाना में शादी हुई. लड़की ने थाना में आवेदन दी थी, जिसके बाद परिवार वाले राजी हुए, वहीं दुल्हन (मुस्कान कुमारी) ने कहा की गांव में हीं लड़के से मुलाकात हुई थी, दो साल से हमदोनो का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बातचीत करते करते प्रेम हो गए. लड़के के परिवार वाले तैयार नहीं थे. अब राजी हो गए तो शादी हो गई. अब शादी से हम बहुत खुश है और अब साथ में अच्छे से जिंदगी जिएंगे।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन