भद्रा ने बढ़ाया राखी बांधने का इंतजार,बहनों को मिलेगा कितना समय जानें? Bhadra extended the wait to tie Rakhi, know how much time will sisters get
नई दिल्ली : आज राखी का त्योहार है. इस त्योहार की हिंदू धर्म में मान्यता हैं,और यह पर्व भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ते का प्रतीक है. जब भी राखी का त्योहार आता है.सबसे पहले यह चर्चा शुरू होती है कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है. राखी के त्योहार का सारा खेल शुभ मुहूर्त का है. आज के दिन बाकी समय का कोई विशेष महत्व नहीं होता है.तो चलिए जानते हैं कि इस बार बहनों को भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए कितना समय मिलेगा और किन -किन शुभ मुहूर्त में राखी बांधी जा सकती है.
इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर में शुरू होगा. दोपहर तक बहनों को भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए इंतजार करना होगा . इस बार भद्रकाल का समय रात 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा जो कि दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. यह वह समय है जब राखी बांधना अशुभ माना गया है. 1 बजकर 46 मिनट पर पहला शुभ मुहूर्त है. ये मुहूर्त शाम को 4 बजकर 19 मिनट तक रहने वाला है.इस लिहाज से देखे तो राखी बांधने के लिए बहनों को केवल 2 घंटा 33 मिनट का समय मिलेगा. इसके अलावा दूसरा शुभ मुहूर्त शाम को प्रदोष काल में है. शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर प्रदोष काल शुरू होगा,और यह रात 9 बजकर 07 मिनट तक रहने वाला है.यह भी राखी बांधने का शुभ मुहूर्त माना जाता है.
राखी का त्योहार भारत में लंबे समय से मनाया जाता रहा है. महाभारत की कथा के मुताबिक द्रौपदी ने कृष्ण की चोट को ठीक करने के लिए अपने पहने हुए कपड़ा को फाड़कर बांधा था. इस बात से कृष्ण काफी खुश हो गए थे,और उन्होंने द्रौपदी की रक्षा की जिम्मेदारी ली थी.उसके बाद से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा शुरू हुई.. इसके अलावा और भी कई सारी मान्यताएं राखी को लेकर रही हैं.
ये भी पढ़े : भाई के दाहिने हाथ पर ही क्यों राखी बांधती हैं बहनें, क्या कहता है ज्योतिष?