लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार रात को एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से हाहाकार मच गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये हादसा रविवार रात करीब 9 बजे हुआ। घटना के वक्त पंडाल में दुर्गा माता के दर्शन के लिए लोग अपने परिवार के साथ मौजूद थे। पंडाल में 150 के करीब लोग मौजूद थे। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 64 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंच पर नाटक शुरू ही हुआ था कि अचानक एक हिस्से में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की वहां पर मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया और चारो तरफ हाहाकार मच गया। जब तक लोगों ने भागने का प्रयास किया, उस समय तक आग ने पूरे पंडाल को अपने चपेट में ले लिया था।
भीषण आग से हालात इतने बदतर हो गई कि वहां मौजूद लोगों ने जान बचाने के लिए पंडाल के पीछे तालाब में छलांग लगा दी। वहीं कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए पंडाल मे आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वो सफल नहीं हो सके। आग इतनी भयानक थी कि पलभर में उसने पूरे पंडाल को तहस-नहस कर दिया।
पंडाल में मौजूद लोगों ने हादसे के बात मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय मंच पर नाटक चल रहा था। शुरूआत के कुछ सेकेंड सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक आग लग गई और चारो-तरफ चीख पुकार शुरू हो गई। आग में झुलसी एक महिला ने बताया कि ये आग करंट की वजह से लगी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।
इस भीषण आगकांड में 64 लोग झुलसे हैं। जिसमें 42 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं 3 लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालो में एक 10 और एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…