नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनाव के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन धर्म और संतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो संतों और सनातन के राह में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे। कुछ ताकतें भारत को कमजोर करने में लगी हुई है।
मोहन भागवत ने उक्त बातें चित्रकूट के हनुमान मंदिर परिसर में पंडित रामकिंकर उपाध्याय की जन्म शताब्दी समारोह में कही। सरसंघचालक ने कहा कि भारत लचीला है और यह सभी चुनौतियों को पार करना जारी रखेगा। हम आने वाली बाधाओं को लाठी-डंडों से दूर करेंगे।
देश की वर्त्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए भागवत ने कहा कि भारत का निर्माण कड़ी मेहनत से हुआ है। मौजूदा वैश्विक संघर्ष में धर्म की जीत होगी। धर्म और सत्य की ताकत से अधर्म को पराजित किया जाएगा। सभी हिंदू रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
मोहन भागवत ने इस दौरान यह भी कहा कि नकारात्कमक ताकतें राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश कर रही थी लेकिन अंत में दैवीय शक्ति जीत गई। 550 वर्षों के बाद सत्य और धर्म को जीत मिली। भारत एकजुट होकर सनातन के खिलाफ विरोधियों के एजेंडों को धवस्त कर देगा।