तिरुपति/अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश का श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) अपने प्रसाद को लेकर विवादों में है. मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का आरोप लगा है. इस बीच तेलंगाना की एक महिला भक्त ने तिरुपति के प्रसाद को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. उसने कहा है कि […]
तिरुपति/अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश का श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) अपने प्रसाद को लेकर विवादों में है. मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का आरोप लगा है. इस बीच तेलंगाना की एक महिला भक्त ने तिरुपति के प्रसाद को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. उसने कहा है कि उसे लड्डू के अंदर तंबाकू मिला है.
प्रसाद में तंबाकू मिलने का दावा करने वालीं डोंथु पद्मावती खम्मम जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वे 19 सितंबर को अपने परिवार के साथ तिरुमाला मंदिर गई थीं. इस दौरान उन्होंने लड्डू प्रसादम लिया था. पद्मावती ने बताया कि प्रसाद घर लाने के बाद उन्हें लड्डू के अंदर एक कागज मिला. इस कागज के अंदर तंबाकू के टुकड़ थे.
मालूम हो कि इससे पहले 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि जब राज्य में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, उस वक्त तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाई गई थी. बता दें कि सीएम नायडू के आरोपों के बाद अगले दिन टीडीपी ने लैब की रिपोर्ट दिखाकर अपने दावों को सच बताया था.
तिरुपति के बाद अब जगन्नाथ मंदिर में भी होगी घी की जांच, अधिकारी ने दिया आदेश