नई दिल्ली. भारत में घरेलू उड़ानों के लिए महिला पॉयलटों की संख्या पिछले चार सालों में बढ़कर दोगुना हो गई है. भारत में कुल 8,797 पॉयलटों में 1092 (12.4%) महिलाएं हैं. महिला पॉयलटों की ये संख्या साल 2014 में 586 थी जो कि कुल 5050 पॉयलटों का 11.6% था. पुरानी एयरलाइंस में भी महिला पॉयलटों की संख्या बढ़कर दोगुना हो चुकी है. विश्व की तुलना में भारत में सबसे अधिक महिला पॉयलट हैं. अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल पॉयलटों में महत 5 प्रतिशत ही महिलाएं हैं. इंटरनेश्नल सोसाइटी ऑफ वूमेन एयरलाइन पॉयलट के अनुसार पूरे विश्व में कुल 7409 महिला पॉयलट हैं जो कि विश्व में पॉयलटों की गिनती का 5.2 प्रतिशत है.
इंडिगो एयरलाइन की प्रवक्ता साक्षी बत्रा ने बताया कि इंडिगो को पास सबसे अधिक 13 प्रतिशत महिला पॉयलट हैं. इंडिगो के पास फर्स्ट ऑफिसर, कैपटन और ट्रेनर के पद पर कुल 330 महिला पॉयलट तैनात है. पिछले 5 सालों में ये संख्य 80 से सीधा 330 पर पहुंची है.
नाम न बताने की शर्त पर टाइम्स ऑफ इंडिया को एक महिला पॉयलट ने बताया कि हम बुरे चालक होने के मिथ को तोड़ रहे हैं. कई बार यात्री ये जानने के बाद कि उनकी फ्लाइट एक महिला उड़ा रही है हमारे लिए तालियां बजाते हैं और सोशल मीडिया पर तारीफें करते हैं. जब अंग्रेज हमें देखते हैं तो भारत में महिलाओं की स्थिति के बारे में जो कुछ भी सुना है उसके विपरीत चीजों को देखकर चौंक जाते हैं.
हाल ही में एयर इंडिया की एक महिला पॉयलट ने मुंबई में वो विमान लैंड काराय जिसमें उनकी अपनी मां रिटायमेंट से पहले आखिरी बार बतौर एय़र होस्टेस काम कर रही थीं.
टॉयलेट समझकर हवा में ही फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा शख्स, यात्री चीखे तो हुआ कुछ ऐसा
38,000 फीट की ऊंचाई पर था प्लेन, फिर पॉयलट ने की ये गंदी हरकत
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…