Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ मुहिम का असर, चार सालों में दोगुनी हुई महिला पायलटों की संख्या

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ मुहिम का असर, चार सालों में दोगुनी हुई महिला पायलटों की संख्या

भारत में महिला पायलटों की संख्या पिछले चार सालों में दोगुनी होकर 1092 पहुंच गई है. जबकि भारत में कुल 8,797 पॉयलट हैं. वहीं विश्व की तुलना में विश्व की तुलना में भारत में सबसे अधिक महिला पॉयलट हैं.

Advertisement
  • September 26, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में घरेलू उड़ानों के लिए महिला पॉयलटों की संख्या पिछले चार सालों में बढ़कर दोगुना हो गई है. भारत में कुल 8,797 पॉयलटों में 1092 (12.4%) महिलाएं हैं. महिला पॉयलटों की ये संख्या साल 2014 में 586 थी जो कि कुल 5050 पॉयलटों का 11.6% था. पुरानी एयरलाइंस में भी महिला पॉयलटों की संख्या बढ़कर दोगुना हो चुकी है. विश्व की तुलना में भारत में सबसे अधिक महिला पॉयलट हैं. अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल पॉयलटों में महत 5 प्रतिशत ही महिलाएं हैं. इंटरनेश्नल सोसाइटी ऑफ वूमेन एयरलाइन पॉयलट के अनुसार पूरे विश्व में कुल 7409 महिला पॉयलट हैं जो कि विश्व में पॉयलटों की गिनती का 5.2 प्रतिशत है.

इंडिगो एयरलाइन की प्रवक्ता साक्षी बत्रा ने बताया कि इंडिगो को पास सबसे अधिक 13 प्रतिशत महिला पॉयलट हैं. इंडिगो के पास फर्स्ट ऑफिसर, कैपटन और ट्रेनर के पद पर कुल 330 महिला पॉयलट तैनात है. पिछले 5 सालों में ये संख्य 80 से सीधा 330 पर पहुंची है.
नाम न बताने की शर्त पर टाइम्स ऑफ इंडिया को एक महिला पॉयलट ने बताया कि हम बुरे चालक होने के मिथ को तोड़ रहे हैं. कई बार यात्री ये जानने के बाद कि उनकी फ्लाइट एक महिला उड़ा रही है हमारे लिए तालियां बजाते हैं और सोशल मीडिया पर तारीफें करते हैं. जब अंग्रेज हमें देखते हैं तो भारत में महिलाओं की स्थिति के बारे में जो कुछ भी सुना है उसके विपरीत चीजों को देखकर चौंक जाते हैं.
हाल ही में एयर इंडिया की एक महिला पॉयलट ने मुंबई में वो विमान लैंड काराय जिसमें उनकी अपनी मां रिटायमेंट से पहले आखिरी बार बतौर एय़र होस्टेस काम कर रही थीं.

टॉयलेट समझकर हवा में ही फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा शख्स, यात्री चीखे तो हुआ कुछ ऐसा

38,000 फीट की ऊंचाई पर था प्लेन, फिर पॉयलट ने की ये गंदी हरकत

Tags

Advertisement