Best Prepaid Plans in 200 Rupees: ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी बड़ी कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं. इन ऑफर के जरिए ग्राहकों को 200 रुपए से भी कम में बेहतर सर्विस दी जा रही है. नए साल के मौके पर सभी कंपनियां कई आकर्षक प्लान लेकर आई हैं. वोडाफोन, एयरटेल और जियो ने अपने ग्राहकों के लिए प्लान निकाले हैं. जानें क्या मिल रहा है ऑफर.
नई दिल्ली. साल का अंत हो गया है. नए साल के साथ ही सभी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर लेकर आई हैं. सस्ते प्लान देने की जैसे होड़ सी लगी है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां सस्ते प्रीपेड प्लान लेकर आ रही हैं. टेलीकॉम बाजार की दिग्गज कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 200 रुपये से कम के प्लान निकाले हैं. जानिए किस कंपनी के प्लान में मिल रहा क्या फायदा.
जियो
जियो 200 रुपए से कम में ग्राहकों को दो प्लान दे रहा है. पहला प्लान है 198 रुपये का. इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा. इसकी वेलेडिटी 28 दिन है. इसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है और रोज 100 एसएमएस भी कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान के तहत जियो एप का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. दूसरा प्लान है 149 रुपए का. इसमें ग्राहकों को 1.4 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा. ये प्लान 28 दिनों के लिए होगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे. इस प्लान में भी जियो एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
वोडाफोन
वोडाफोन ने दो प्रीपेड प्लान निकाले हैं. एक प्लान 199 रुपए का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस 28 दिन तक रोड मिलेंगे. इस प्लान के तहत कॉलिंग निर्धारित कर दी गई है. इसमें 250 मिनट रोज और एक हफ्ते में 1000 मिनट मिलेंगे. मिनट खत्म होने के बाद 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल लगेगी. दूसरा प्लान 169 रुपए का है जिसमें 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस रोज 28 दिनों तक मिलेंगे. इसमें कॉलिंग अनलिमिटेड है.
एयरटेल
एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 199 रुपए में एक प्लान दे रहा है. इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन दिया जा रहा है. ये प्लान 28 दिनों के लिए है. इस तरह ग्राहकों को 28 दिन में कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही लोकल और एसटीडी कॉलिंग की अनलिमिटेड सुविधा मिल रही है. इस प्लान के तहत 100 एसएमएस रोजाना फ्री में कर सकते हैं.