Besharam Rang Controversy: भूपेश बघेल बोले- बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण करते हैं, उन्होंने क्या त्याग किया है?

रायपुर। पठान मूवी के गाने को लेकर हुए विवाद पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी रंग को पहनना अलग बात है मगर जब कोई समाज और परिवार को त्याग देता है, उसके बाद वो भगवा या गेरुआ रंग धारण करता है। ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण कर निकलते हैं, वो बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद जानिए

बता दें कि विवाद शुरू हुआ 12 दिसंबर से जब पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री दिखीं। वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक नजर आ रहा है। वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके बाद ये कंट्रोवर्सी शुरू हुई।

शाहरूख खान ने क्या कहा?

गौरतलब है कि लोग फिल्म पठान को बैन करने तक की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इस पर शाहरुख़ खान का रिएक्शन सामने आया। इस बात पर शाहरुख खान ने कहा – कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सिनेमा समाज को बदलने का एक माध्यम है। इसके अलावा अभिनेता ने ये भी कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी कर ले मैं, आप और जितने भी पॉज़िटिव लोग हैं, सभी जिंदा है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

besharamBesharam Rangbesharam rang controversyBesharam Rang songbesharam rang song controversybesharam rang song reactionbesharam songbesharam song controversybesharam song pathanbesharm rang controversyPathaan controversypathaan film controversypathan besharam songpathan controversypathan film controversypathan movie controversypathan song besharam rangpathan song controveryshahrukh khan pathaan movie controversy
विज्ञापन