Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेंगलुरु में काडू बसप्पा भगवान का अनोखा मंदिर, फल-फूल नहीं बल्कि यहां चढ़ता है पत्थरों का चढ़ावा

बेंगलुरु में काडू बसप्पा भगवान का अनोखा मंदिर, फल-फूल नहीं बल्कि यहां चढ़ता है पत्थरों का चढ़ावा

बेंगलूरु के मांड्या में एक ऐसा मंदिर स्थित है जहां लोग फल फूल की जगह पत्थरों का चढ़ावा चढाते हैं. यही वजह है कि मंदिर के बाहर पत्थरों का ढेर इकट्ठा हो गया है. इस मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि इच्छा पूरी होने पर अपने खेत से पत्थर लाकर चढ़ाना चाहिए.

Advertisement
  • January 31, 2018 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु.भारत के मंदिरों में फल, फूल, मिठाई, पैसे इत्यादि जैसे कई तरह के चढ़ावे चढ़ाए जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी मंदिर में पत्थरों का चढावा देखा है. दरअसल कर्नाटक के मांड्या में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मंदिर है जहां पर श्रद्धालु पत्थर चढ़ाते हैं. मांड्या के बेंगलुरु-मैसूर नैशनल हाईवे पर मांड्या शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर किरागांदुरू-बेविनाहल्ली रोड के किनारे स्थित कोटिकालिना काडू बसप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को केवल अलग-अलग साइज के पत्थरों का चढ़ावा चढ़ाने की ही इजाजत है. आम तौर पर प्रर्थना के लिए तीन से चार पत्थरों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. यही वजह है कि इस मंदिर के बाहर विभिन्न आकारों के कई पत्थर जमा हो गए हैं.

बताते चलें कि इस मंदिर में न कोई पुजारी है और न ही कोई ढांचा है. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खुद से ही पूजा-अर्चना करनी पड़ती है. यहां पर पत्थरों से भगवान काडू बसप्पा (शिव) की मूर्ति की बनी हुई है. यहां की परंपरा के अनुसार लोग अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद अपने खेत या जमीन से पत्थर लाकर भगवान को चढ़ाते हैं. एक श्रद्धालु के अनुसार ऐसा करने वाले ज्यादातर लोग किसान होते हैं और वे अपने सुखद जीवनयापन या फिर अच्छी फसल के लिए ही प्रार्थना करते हैं। फसलों की कटाई के बाद वे मंदिर में जाकर तीन या पांच पत्थरों का ये चढ़ावा चढ़ाते हैं. किसी मंदिर में पत्थरों का चढ़ावा अपने आप में बेहद ही अजीब चीज है लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो इससे काडू बसप्पा प्रसन्न होते हैं.

ये डांसर डॉक्टर करता है प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सड़क हादसों को लेकर मंदिर की अनोखी पहल, अगर हेलमेट नहीं तो पूजा भी नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=0EzRnrqZCmc

https://www.youtube.com/watch?v=Odf2VDWBLeI

 

Tags

Advertisement