बेंगलुरू. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक बीजेपी नेता की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है. यहां नेता के द्वारा शिक्षिका को पीटने का मामला सामने आया है. यहां के एक प्राइवेट स्कूल में घुसकर बीजेपी नेता ने हैड मिस्ट्रेस से मारपीट कर डाली. पीटने वाला स्थानीय बीजेपी नेता रामकृष्णप्पा है. रामकृष्णप्पा ने प्राइवेट स्कूल की संचालिका और हैडमिस्ट्रेस को इसलिए पीट डाला क्योंकि वह समय से उधारी का ब्याज नहीं दे पाई थी. ब्याज नहीं दे पाने से खफा बीजेपी नेता रामकृष्णप्पा सोमवार को स्कूल में पहुंचा. यहां उसने आशा से मारपीट शुरू कर दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि आशा ने रामकृष्णप्पा से 70 हजार रुपये उधार लिये थे. वह समय से उधारी का ब्याज नहीं दे पाई. इससे नाराज होकर कृष्णप्पा तगादा करने स्कूल पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने आशा से वाद विवाद करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह आशा पर थप्पड़ बरसाने लगा। यही नहीं वह हैड मिस्ट्रेस पर बेल्ट जैसी चीज से भी प्रहार करने लगा। आशा ने इस मामले की राजनकुंटे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रामाकृष्णप्पा की तलाश कर रही है. रामाकृष्णप्पा फिलहाल फरार चल रहा है. आरोपी का बेटा जनार्धन येलहंका में बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष है. पुलिस जनार्धन को हिरासत में लेकर रामकृष्णप्पा के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
पितृसत्तात्मक समाज में इस तरह की घटनाएं आम हैं लेकिन सत्ता का साथ मिलने पर नेताओं की गुंडागर्दी और बढ़ जाती है. इससे पहले अक्टूबर में भी यहां इस तरह का मामला सामने आया था जब एक महिला काउंसलर को कई लोगों ने पीटा था. पीटने वाले ये लोग स्थानीय विधायक के समर्थक थे. उन्होंने महिला को इसलिए निशाना बनाया था क्योंकि उसने आरोपियों से सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने पर आपत्ति जताई थी.
इसके साथ ही इसी साल जून में एक सरकारी कर्मचारी महिला को सहकर्मी ने ही पीटा था. मामला रायचूर के सिंधनूर सिटी कॉर्पोरेशन का है. महिला को उसके सीनियर ने इसलिए पीट डाला था क्योंकि वह ऑफिस लेट आई थी. यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हालांकि पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
क्या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देशभक्त नहीं हैं?, बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…