देश-प्रदेश

बीजेपी नेता की गुंडागर्दी कैमरे में कैद, स्कूल में घुसकर महिला हैड मास्टर को पीटा

बेंगलुरू. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक बीजेपी नेता की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है. यहां नेता के द्वारा शिक्षिका को पीटने का मामला सामने आया है. यहां के एक प्राइवेट स्कूल में घुसकर बीजेपी नेता ने हैड मिस्ट्रेस से मारपीट कर डाली. पीटने वाला स्थानीय बीजेपी नेता रामकृष्णप्पा है. रामकृष्णप्पा ने प्राइवेट स्कूल की संचालिका और हैडमिस्ट्रेस को इसलिए पीट डाला क्योंकि वह समय से उधारी का ब्याज नहीं दे पाई थी. ब्याज नहीं दे पाने से खफा बीजेपी नेता रामकृष्णप्पा सोमवार को स्कूल में पहुंचा. यहां उसने आशा से मारपीट शुरू कर दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि आशा ने रामकृष्णप्पा से 70 हजार रुपये उधार लिये थे. वह समय से उधारी का ब्याज नहीं दे पाई. इससे नाराज होकर कृष्णप्पा तगादा करने स्कूल पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने आशा से वाद विवाद करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह आशा पर थप्पड़ बरसाने लगा। यही नहीं वह हैड मिस्ट्रेस पर बेल्ट जैसी चीज से भी प्रहार करने लगा। आशा ने इस मामले की राजनकुंटे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रामाकृष्णप्पा की तलाश कर रही है. रामाकृष्णप्पा फिलहाल फरार चल रहा है. आरोपी का बेटा जनार्धन येलहंका में बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष है. पुलिस जनार्धन को हिरासत में लेकर रामकृष्णप्पा के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

पितृसत्तात्मक समाज में इस तरह की घटनाएं आम हैं लेकिन सत्ता का साथ मिलने पर नेताओं की गुंडागर्दी और बढ़ जाती है. इससे पहले अक्टूबर में भी यहां इस तरह का मामला सामने आया था जब एक महिला काउंसलर को कई लोगों ने पीटा था. पीटने वाले ये लोग स्थानीय विधायक के समर्थक थे. उन्होंने महिला को इसलिए निशाना बनाया था क्योंकि उसने आरोपियों से सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने पर आपत्ति जताई थी.

इसके साथ ही इसी साल जून में एक सरकारी कर्मचारी महिला को सहकर्मी ने ही पीटा था. मामला रायचूर के सिंधनूर सिटी कॉर्पोरेशन का है. महिला को उसके सीनियर ने इसलिए पीट डाला था क्योंकि वह ऑफिस लेट आई थी. यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हालांकि पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

क्या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देशभक्त नहीं हैं?, बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल

Aanchal Pandey

Recent Posts

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

2 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

7 minutes ago

आंखों में पॉल्यूशन के कारण हो रही है दिक्कत, ये टिप्स देंगे जल्द राहत, अभी करें फॉलो

धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…

13 minutes ago

हथियार बनाने वाली 3 बड़ी कंपनियां, इतने में मिलता है एक शेयर

भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…

22 minutes ago

BJP गुंडागर्दी कर रही है, डिंपल यादव ने कमल छाप की लगाई वाट, अब जनता किसका देगी साथ?

बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…

25 minutes ago

पत्नी का लाइफस्टाइल मेंटेन रखने के लिए हर महीने भेजे 1.75 लाख, तलाक मामले में पति को सुप्रीम कोर्ट काआदेश

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…

32 minutes ago