अतुल सुभाष आत्महत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग जस्टिस फॉर अतुल कैंपेन चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय कानून एकतरफा है और उसमें सिर्फ महिलाओं के हितों का ख्याल रखा गया है।
जौनपुर/बेंगलुरु/नई दिल्ली। अतुल सुभाष सुसाइड मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस एक्शन में है। बेंगलुरु पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए जौनपुर पहुंच गई है। मालूम हो कि इससे पहले अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है।
बता दें कि अतुल सुभाष आत्महत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग जस्टिस फॉर अतुल कैंपेन चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय कानून एकतरफा है और उसमें सिर्फ महिलाओं के हितों का ख्याल रखा गया है। लोगों की मांग है कि महिला आयोग की तरह पुरुष आयोग का भी गठन होना चाहिए। इसके साथ ही कानून को महिला और पुरुष दोनों के लिए समान बनाना चाहिए।
संसद की कार्यवाही में शामिल होने पार्लियामेंट पहुंचीं कंगना रनौत ने मीडिया से बात की। इस दौरान उनसे अतुल सुभाष केस को लेकर सवाल किया गया, जिसपर कंगना ने विवादित बयान दे दिया। कंगना ने कहा कि जब भी कोई शादी टूटती है तो उसमें 99 फीसदी दोष लड़कों का होता है। कंगना ने कहा कि सारी गलतियां हमेशा लड़कों की ही होती है।
कंगना रनौत के इस बयान पर लोग भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक बीजेपी के समर्थक भी कंगना को उनके इस बयान को लेकर निशाना बना रहे हैं। बीजेपी समर्थकों का कहना है कि कंगना को हर विषय में बोलने की जरूरत नहीं है। एक इंसान इतना ज्यादा प्रताड़ित हुआ है कि उसने आत्महत्या कर ली है लेकिन इन्हें (कंगना को) सारी गलती लड़कों की ही दिखाई दे रही है।
बता दें कि इस मामले में कई लोगों का यह भी कहना है कि अतुल को प्रताड़ित करने वाली उनकी पत्नी और सास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ कई लोग अतुल की पत्नी से नौकरी छीनने की मांग भी कर रहे हैं।