बेंगलुरु: कहते हैं फिल्में समाज का दर्पण होती हैं, फिल्मों में वही दिखाया जाता है जो हकीकत में दिखाया जाता है, लेकिन कई बार लोगों को फिल्मों के जरिए ही नई जानकारी मिलती है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक शख्स फिल्मी अंदाज में पुलिस की ही गाड़ी लेकर भाग […]
बेंगलुरु: कहते हैं फिल्में समाज का दर्पण होती हैं, फिल्मों में वही दिखाया जाता है जो हकीकत में दिखाया जाता है, लेकिन कई बार लोगों को फिल्मों के जरिए ही नई जानकारी मिलती है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक शख्स फिल्मी अंदाज में पुलिस की ही गाड़ी लेकर भाग गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही.
यह घटना तुमकुरु जिले के गुब्बी तालुक के नारनहल्ली गांव में हुई। दरअसल, सोमवार (20 नवंबर) की देर रात मुनिया एन्नुअता की अपने बड़े भाई से किसी बात पर जमकर लड़ाई हुई। मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया. इसी बीच मुनिया के भाई ने फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। इसी बीच पीछे से छोटे भाई मुनिया ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया. आवाज सुनकर कार का ड्राइवर उतरकर कार का पिछला हिस्सा चेक करने गया।
इसी बीच मौका देखकर मुनिया खाली कार में सवार हो गया और कार स्टार्ट कर भाग गया। मुनिया की इस हरकत से सभी लोग दंग रह गये. पुलिस के सामने ही उसकी मौजूदगी में मुनिया कार लेकर चला गया. इस घटना से हड़कंप मच गया और पुलिस भी हैरान रह गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान मुनिया पुलिस को चकमा देता रहा.
यह भी पढ़ें: EC ने मतगणना केंद्रों के लिए दिए निर्देश, मतगणना केंद्रों में VIP की नो एंट्री, मोबाइल भी प्रतिबंधित
हर जगह तलाश करने के बाद आखिरकार पुलिस तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुनिया को पकड़ने में सफल हो गई. कंगाला पुलिस ने तुमकुर तालुक के हेब्बुरु के पास पुलिस वाहन को जब्त कर लिया और आरोपी मुनिया को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मुनिया को शरबा पीने की लत थी और उसका अपने परिवार वालों से अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुनिया के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.