बेंगलुरु: बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई)’ की छात्राओं में से दो में हैजा की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले इसी संस्थान की 47 छात्राओं को दस्त और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण […]
बेंगलुरु: बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई)’ की छात्राओं में से दो में हैजा की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले इसी संस्थान की 47 छात्राओं को दस्त और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य निगरानी विभाग के पद्म डॉ एमआर ने कहा कि दोनों छात्रों के नमूने हैजा के लिए सकारात्मक थे। इस घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के प्रमुख सचिव और महिला आयोग की प्रमुख ने अस्पताल और हॉस्टल का दौरा किया.
बीएमसीआरआइ के निदेशक रमेश कृष्णा के अनुसार, संस्थान के “महिला छात्रावास” की 47 छात्राओं को शुक्रवार को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे सभी दस्त और निर्जलीकरण से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि बीएमसीआरआइ छात्रावास की 47 छात्राओं को दस्त और कमजोरी की शिकायत के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी मरीजों के मल के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
निदेशक ने आगे कहा, ‘जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है, दो छात्राएं हैजा से पीड़ित पाई गई हैं. कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में इस साल अब तक हैजा के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच हैजा पॉजिटिव हैं। जिसका खुलासा मार्च में हुआ था. इन खबरों के बीच कि अत्यधिक गर्मी और पानी की कमी ने हैजा फैलने की चिंता बढ़ा दी है, मंत्रालय ने कहा कि सभी मामले छिटपुट हैं।
PM Modi: नवादा में पीएम मोदी की रैली आज, सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद