Bengaluru Aero India Show Fire: बेंगलुरु में पांच दिन से चल रहे एरो इंडिया 2019 हवाई शो की पार्किंग में आग लग गई. दमकल विभाग के मुताबिक, आग में 300 कारें जलकर खाक हो गईं. अभी मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
बेंगलुरु. उत्तरी बेंगलुरु में येलहंका हवाई अड्डे के पास एरो इंडिया 2019 के कार्यक्रम स्थल के नजदीक कार पार्किंग में आग लगी. दमकल विभाग के मुताबिक, आग में 300 कारें जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी और 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग के कारण आकाश में घने काले धुएं के विशाल बादल दूर से ही दिख रहे हैं. ये हादसा एयरो शो की उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुआ है जहाँ द्विवार्षिक हवाई शो के लिए लगभग सौ विमान पार्क किए जाते हैं. आग एयरो शो के खुले मैदान पार्किंग स्थल में लगी है.
इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमएन रेड्डी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और 10 दमकल की गाड़ियों के जरिए कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन अभियान चलाया जा रहा है. अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि सूखी घांस में आग लगनी शुरू हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद आगे की जांच की जाएगी. बता दें कि पांच दिवसीय एयरो शो बुधवार से शुरू हुआ और कल इसका समापन होगा.
#WATCH Nearly 80-100 cars gutted after fire broke out in dry grass at the car parking area near #AeroIndia2019 venue in Bengaluru pic.twitter.com/xGdDKm4D3V
— ANI (@ANI) February 23, 2019
Karnataka: According to the fire department, 80-100 cars gutted in fire near the venue of #AeroIndia2019 in Bengaluru pic.twitter.com/pwpTKDzIgT
— ANI (@ANI) February 23, 2019
Bengaluru: Fire breaks out at car parking area near the venue of #AeroIndia2019 pic.twitter.com/bwIrYx5fzc
— ANI (@ANI) February 23, 2019
19 फरवरी को एयरो शो में एक और हादसा हुआ था. शो में भाग लेने वाले विमान प्रेक्टिस के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. बेंगलुरु में 20 फरवरी से एयरो शो आयोजित किया गया. इससे पहले 19 फरवरी को दो सूर्य किरण विमान प्रैक्टिस कर रहे थे. जैसे ही विमानों ने टेकऑफ किया था, दोनों आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे. इस हादसे में दो पायलट्स सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. वहीं तीसरे पायलट की मौत हो गई थी. वहीं भारतीय वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम बनर्जी ने कहा है कि एयरो शो रविवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की.