Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bengaluru Aero India Show Fire: बेंगलुरु एयरो इंडिया शो में बड़ा हादसा, पार्किंग में आग लगने से 300 गाड़ियां जलकर खाक

Bengaluru Aero India Show Fire: बेंगलुरु एयरो इंडिया शो में बड़ा हादसा, पार्किंग में आग लगने से 300 गाड़ियां जलकर खाक

Bengaluru Aero India Show Fire: बेंगलुरु में पांच दिन से चल रहे एरो इंडिया 2019 हवाई शो की पार्किंग में आग लग गई. दमकल विभाग के मुताबिक, आग में 300 कारें जलकर खाक हो गईं. अभी मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Bengaluru Aero India Show Fire
  • February 23, 2019 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. उत्तरी बेंगलुरु में येलहंका हवाई अड्डे के पास एरो इंडिया 2019 के कार्यक्रम स्थल के नजदीक कार पार्किंग में आग लगी. दमकल विभाग के मुताबिक, आग में 300 कारें जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी और 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग के कारण आकाश में घने काले धुएं के विशाल बादल दूर से ही दिख रहे हैं. ये हादसा एयरो शो की उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुआ है जहाँ द्विवार्षिक हवाई शो के लिए लगभग सौ विमान पार्क किए जाते हैं. आग एयरो शो के खुले मैदान पार्किंग स्थल में लगी है.

इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमएन रेड्डी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और 10 दमकल की गाड़ियों के जरिए कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन अभियान चलाया जा रहा है. अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि सूखी घांस में आग लगनी शुरू हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद आगे की जांच की जाएगी. बता दें कि पांच दिवसीय एयरो शो बुधवार से शुरू हुआ और कल इसका समापन होगा.

19 फरवरी को एयरो शो में एक और हादसा हुआ था. शो में भाग लेने वाले विमान प्रेक्टिस के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. बेंगलुरु में 20 फरवरी से एयरो शो आयोजित किया गया. इससे पहले 19 फरवरी को दो सूर्य किरण विमान प्रैक्टिस कर रहे थे. जैसे ही विमानों ने टेकऑफ किया था, दोनों आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे. इस हादसे में दो पायलट्स सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. वहीं तीसरे पायलट की मौत हो गई थी. वहीं भारतीय वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम बनर्जी ने कहा है कि एयरो शो रविवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की.

Congress Disrespect CRPF Martyrs: पुलवामा शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल

PM Narendra Modi in Delhi: 190 देशों से आए प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- अर्द्धकुंभ ऐसा है तो कुंभ कैसा होगा

Tags

Advertisement