Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेंगलुरु: रास्ता खुलवाने को लेकर भड़का अकॉउंटेट, ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल को मारा मुक्का

बेंगलुरु: रास्ता खुलवाने को लेकर भड़का अकॉउंटेट, ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल को मारा मुक्का

बेंगलुरु के एक अकाउंटेंट ने ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल और होम गार्ड को घूंसा और लात मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दरअसल ट्रैफुक खुलवाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया.

Advertisement
police arrest
  • September 13, 2018 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बंगलुरु. बंगलुरु में 26 साल के अकाउंटेंट को ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल और होमगार्ड के साथ मारपीट करने पर गिरफ्तार किया गया. रंगानाथ नाम के इस शख्स ने मंगलवार को वेस्ट ऑफ कॉर्ड रोड के मोदी आई हास्पिटल के पास कॉन्सटेबल और होमगार्ड को लात-घूंसों से मारा. रंगनाथ राजाजी नगर के पास गायत्रीनगर के रहने वाले हैं. उन्हें विजय नगर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्सटेबल शशिकुमार केबी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. शशिकुमार और होमगार्ड महेश मोदी ब्रिज पर ट्रैफिक का संचालन कर रहे थे.

दरअसल शशिकुमार और महेश को मालूम हुआ कि बीएमटीसी बस और ऑटो के बीच एक्सीडेंट के चलते सड़क बाधित हो गई है. इसके बाद दोनों ने ट्रैफिक क्लीन करने की कोशिश में जुट गए. इस बीच दो लोग बाइक पर आए और ट्रैफिक जल्दी खुलावाने के लिए कहने लगे. शशिकुमार ने कहा वही तो कर रहा हूं. इसपर रंगनाथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने महेश की नाम का मुक्का मार दिया. इसके अलावा उसने शशिकुमार के पेट में भी लात मारी.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सड़क पर परेशानी का गुस्सा किसी ने ट्रैफिक पुलिस पर उतारा हो. बल्कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं.

अहमदाबाद में पूरे परिवार ने की खुदकुशी, सुसाइड लेटर में काला जादू को बताया जिम्मेदार

आशु भाई गुरुजी महाराज निकला आसिफ खान, मां-बेटी से आश्रम में रेप का आरोप

Tags

Advertisement