कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को आज मेडिकल जांच के लिए इएसआई अस्पताल लाया गया। इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में पूर्व टीएमसी नेता बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी में बरामद हुआ पैसा मेरा नहीं है।
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, यह पूछे जाने पर पर कहा कि समय आने पर आपको पता चल जाएगा। ये पैसा मेरा नहीं है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की जांच दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। शनिवार को एक बार फिर जांच एजेंसी की टीम मामले में आरोपी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित घर पहुंच गई। अर्पिता का ये घर दक्षिण कोलकाता इलाके में स्थित है। जांच एजेंसी को अर्पिता की कई लग्जरी कारों के अचानक से गायब होने की खबर मिली है। अब प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रहा है।
बताया जा रहा है कि डायमंड सिटी के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पार्किंग एरिया में अर्पिता मुखर्जी की एक मर्सडीज, एक होंडा सिटी, एक होंडा सीआरवी और एक ऑडी कार पार्क थीं। लेकिन जब मामले के दोषी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक साथ छापा मारा गया, तब ये चारों कार पार्किंग एरिया से गायब हो गईं। ईडी का कहना है कि अब वो इन कारों के बारे में जानकारी चाहती है, कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ईडी की रेड से ठीक पहले इन कारों को यहां से ले जाया गया। इसके लिए ईडी डायमंड सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके आधार पर आगे की जाँच की जा सके।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…