Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी का बड़ा खुलासा, कहा- बरामद हुआ पैसा मेरा नहीं, समय आने पर….

Bengal SSC Scam:

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को आज मेडिकल जांच के लिए इएसआई अस्पताल लाया गया। इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में पूर्व टीएमसी नेता बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी में बरामद हुआ पैसा मेरा नहीं है।

ईडी की छापेमारी में मिला पैसा मेरा नहीं

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, यह पूछे जाने पर पर कहा कि समय आने पर आपको पता चल जाएगा। ये पैसा मेरा नहीं है।

ईडी को गायब लग्जरी कारों की तलाश

बता दें कि पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की जांच दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। शनिवार को एक बार फिर जांच एजेंसी की टीम मामले में आरोपी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित घर पहुंच गई। अर्पिता का ये घर दक्षिण कोलकाता इलाके में स्थित है। जांच एजेंसी को अर्पिता की कई लग्जरी कारों के अचानक से गायब होने की खबर मिली है। अब प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रहा है।

चार लग्जरी कारें पार्किंग एरिया से गायब

बताया जा रहा है कि डायमंड सिटी के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पार्किंग एरिया में अर्पिता मुखर्जी की एक मर्सडीज, एक होंडा सिटी, एक होंडा सीआरवी और एक ऑडी कार पार्क थीं। लेकिन जब मामले के दोषी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक साथ छापा मारा गया, तब ये चारों कार पार्किंग एरिया से गायब हो गईं। ईडी का कहना है कि अब वो इन कारों के बारे में जानकारी चाहती है, कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ईडी की रेड से ठीक पहले इन कारों को यहां से ले जाया गया। इसके लिए ईडी डायमंड सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके आधार पर आगे की जाँच की जा सके।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

bengal cmbengal ministerBengal Newsbengal school jobs scambengal ssc casebengal ssc scambengal ssc scam casebengal ssc scam case livebengal ssc scam newsbengal ssc scam updateBengal teacher recruitment scamed raids bengalssc scam case bengalssc scam in bengalssc scam west bengalteacher recruitment scam in west bengalwest bengalwest bengal hindi newsWest Bengal Newswest bengal scam newsWest Bengal SSC Scam
विज्ञापन