कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की. अर्पिता के घर से नोटों का एक और जखीरा बरामद हुआ है. ईडी की इस घर पर तकरीबन 18 घंटे की छापेमारी चली है. इस छापेमारी में नोटो की गिनती रात भर चलती रही. जहां से 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना बरामद किया गया है। बता दें कि ईडी ने पहले भी एक और घर पर छापा मारा था. जिसमें 20.9 करोड़ नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। खबरों के मुताबिक, ईडीन अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है
बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान मिले गए कैश को गिनने के लिए कई मशीनों को मंगवाया. छापे में से प्रवर्तन निदेशालय ने 28 करोड़ 90 लाख रुपए का कैश मिला था, जिसकी गिनती की गई. वहीं, लगभग 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है. अर्पिता मुखर्जी के नाम पर ऐसे दो फ्लैट हैं. इसमें एक है ब्लाक-5 और रहस्य लोक से मिले नए खजाने का नया पता बेलघरिया के रथाला इलाके का ब्लॉक नंबर-5 है.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम के लिए पार्थ चटर्जी का मुंह खुलवाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन अर्पिता मुखर्जी काली कमाई का राज लगातार खोल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मुखर्जी ने ही ईडी को कोलकाता के आसपास की अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. ED को अर्पिता के एक और फ्लैट से बेशुमार कैश मिला, जिसके बाद ED के अफसरों ने बैंक के अधिकारियों को फ्लैट पर बुलाया. नोटो का जखीरा इतना बड़ा था कि इसके लिए नोट गिनने की पांच मशीने मंगाई गईं.
दरअसल, ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया इलाके स्थित दो फ्लैट पर छापेमारी की. एक फ्लैट से करोड़ों रुपये कैश के साथ 2 करोड़ के गहने बरामद हुए हैं. फ्लैट की तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. बरामद नोटों को सरकारी खजाने तक ले जाने के लिए कई बक्से मंगाए गई. वहीं, शिक्षक घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी का दावा है कि ये हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…