कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों ने हद पार कर दी है। यहां पर जादवपुर यूनिवर्सिटी में दीवारों पर फ्री कश्मीर की पेंटिंग बनाई गई है। बताया जा रहा है कि ये पेंटिंग्स उस वक्त बनाई गईं, जब 10 मार्च को यूनिवर्सिटी में एग्जाम चल रहा था। मामला बढ़ने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने वामपंथी छात्र संगठन के कई समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस सादे कपड़ों में कैंपस के अंदर पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि ये पेंटिंग विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के पास में स्थित एक दीवार पर बनाई गई है। पेंटिंग में ये भी लिखा गया है कि फांसीवादी ताकतों को पूरी दुनिया से खत्म किया जाना चाहिए। बता दें कि इन पेटिंग्स को बनाने में किसका हाथ है, इसका पता अभी नहीं लगाया जा सका है।
चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, जेडीयू के 3 नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी, बिहार में हड़कंप!