कोलकाता : ओडिशा रेल हादसे में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीं हजारों लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका आस-पास के कई अस्पतालों में इलाज जारी है. इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों की संख्या पर सवाल उठाए है. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे में बंगाल के 62 लोगों की मौत हुई है और प्रदेश में 206 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बंगाल के 73 लोगों का ओडिशा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें 56 लोगों को ओडिशा के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अभी तक 182 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.
राहुल गांधी ने रविवार को इस हादसे पर ट्वीट कर कहा 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। वह आगे लिखते हैं, प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए! गौरतलब है कि राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी ने भी रेल मंत्री से इस्तीफ़ा मांगा था.
बालासोल हादसे को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को अब तक 24 घंटों से अधिक का समय बीत चुके हैं. क्या शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की नैतिकता के आधार पर जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? कांग्रेस नेत्री ने आगे सवाल करते हुए लिखा है क्या लाल बहादुर शास्त्री की तरह नैतिक रास्ते का पालन करते हुए रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…