कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर घिरी ममता सरकार में बड़ा बदलाव होने वाला है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और उनके मंत्री और पार्टी से निकाले जाने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 नए चेहरे को कैबिनेट में शामिल करने वाली है। पश्चिम बगांल सीएम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जरूरत को ध्यान में रखते हुए बुधवार को कैबनिटे में फेरबदल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज पार्थ चटर्जी जेल में हैं, सुब्रत दा, साधन दा की मृत्यु हो गई है। ऐसे में अब पार्थ का मंत्रालय भी मेरे पास हैं, मैं अकेले कितने विभाग संभालू? फिलहाल बहुत से विभाग खाली पड़े हैं।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम 4-5 मंत्रियों को पार्टी के काम में लगाएंगे और 3-4 नए चेहरों को लाया जायेगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि परसों यानि बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, यह पूछे जाने पर पर कहा कि समय आने पर आपको पता चल जाएगा। ये पैसा मेरा नहीं है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की जांच दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। शनिवार को एक बार फिर जांच एजेंसी की टीम मामले में आरोपी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित घर पहुंच गई। अर्पिता का ये घर दक्षिण कोलकाता इलाके में स्थित है। जांच एजेंसी को अर्पिता की कई लग्जरी कारों के अचानक से गायब होने की खबर मिली है। अब प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रहा है।
बताया जा रहा है कि डायमंड सिटी के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पार्किंग एरिया में अर्पिता मुखर्जी की एक मर्सडीज, एक होंडा सिटी, एक होंडा सीआरवी और एक ऑडी कार पार्क थीं। लेकिन जब मामले के दोषी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक साथ छापा मारा गया, तब ये चारों कार पार्किंग एरिया से गायब हो गईं। ईडी का कहना है कि अब वो इन कारों के बारे में जानकारी चाहती है, कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ईडी की रेड से ठीक पहले इन कारों को यहां से ले जाया गया। इसके लिए ईडी डायमंड सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके आधार पर आगे की जाँच की जा सके।
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…