नई दिल्ली. दुनिया को चलती तस्वीरों का तोहफा देने वाले महान भौतिकशास्त्री जोसेफ एंटोनियो फर्डिनेंड प्लेटी की आज यानी 14 अक्टूर को 218वीं जयंती है. जोसेफ एंटोनियो पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने लोगों के सामने चलचित्र प्रदर्शित किया था. जोसेफ एंटोनियो की 218वीं जयंती के मौके पर गूगल आज अपने डूडल के जरिए उन्हें याद कर रहा है. गूगल ने अपने डूडल में एक एनिमेशन के जरिए प्लैटो के स्टाइल को दिखाया है. इसमें अलग-अलग डिवाइस प्लैटफॉर्म की थीम को भी दिखाने की कोशिश की गई है.
जोसेफ एंटोनियो को फेनाकिसटिस्कोप का आविष्कारक कहा जाता है. इस तकनीक का इस्तेमाल फिल्मों में एनीमेशन लाने के लिए किया जाता था. फेनाकिसटिस्कोप एक प्रकार का एनीमेशन डिवाइस है जिसका इस्तेमाल सबसे पहले मोशन पिक्चर के लिए किया गया था. जोसेफ प्लाटू का जन्म 14 अक्टूबर 1801 को ब्रशेल्स में हुआ थी. जोसेफ प्लाटू अपने पिता के इकलौते बेटे थे. उनके पिता भी एक कलाकार थे जो फूलों में पेंटिंग का काम किया करते थे.
जोसेफ एंटोनियो ने शुरुआत में कानून की पढ़ाई की लेकिन बाद में फिजियोलॉजिकल ऑप्टिक्स का अध्यन किया. उन्होंने विशेष रूप से मानव रेटिना पर प्रकाश और रंग के प्रभाव पर जोर दिया. जोसेफ एंटोनियो को 19वीं सदी के प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के रूप में जाना जाने लगा. सदी के प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के रूप में जाना जाने लगा ने अपनी रिसर्ज में बताया कि हमारी आंखों के रेटिना पर कोई इमेज कैसे बनती है और वह कितनी देर रेटिना पर टिकी रहती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे हमारा आंखें उस इमेज का रंग और गहराई समझ पाती हैं.
Also Read, ये भी पढ़ें– Kulti Mine People Trapped: बंगाल के कुल्टी में कोयला खदान में फंसे तीन लोग, बचाव अभियान जारी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…